बिहारः एक माह के अंदर लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेगी, जो किसी और राज्य में नहीं हुआ होगा, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का ऐलान

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2022 05:50 PM2022-08-10T17:50:06+5:302022-08-10T17:53:20+5:30

नीतीश कुमार के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली, जिन्हें उपमुख्यमंत्री के तौर पर नामित किए जाने की संभावना है।

Bihar Dy CM Tejashwi Yadav Our fight against unemployment Our CM felt pain poor youth bumper jobs one month something so grand  | बिहारः एक माह के अंदर लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेगी, जो किसी और राज्य में नहीं हुआ होगा, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का ऐलान

पूरा फोकस रोजगार और महंगाई पर रहेगा।

Highlightsतेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उनके चरण स्पर्श किए।नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक-दूसरे से गले भी मिले। गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा।

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार को लेकर हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात हुई है और एक महीने के अंदर बिहार में लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेगी, जो किसी और राज्य में नहीं हुआ होगा। पूरा फोकस रोजगार और महंगाई पर रहेगा।

तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है। हम लोगों ने सदन से लेकर सड़क तक बेरोजगारी की लड़ाई लड़ी है। मुख्यमंत्री जी के निर्णय से हम लोगों को एक मौका मिला है की जनता और नौजवानों के दुख दर्द को दूर कर सकें।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन आपने (BJP) उन्हें जबरदस्ती CM बनाया, आरसीपी सिंह भाजपा के एजेंट बनकर जद (यू) में आए। आपने (BJP) गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। हम आयकर, सीबीआई और ईडी से नहीं डरते हैं।

नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं के बारे में ‘‘चिंता’’ करने की जरूरत है।

राज्यपाल फागू चौहान द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने भाजपा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि नई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी और कहा कि 2015 में जैसे हमलोग साथ थे, एक बार फिर हो गए और बिहार के हित में काम करेंगे।

Web Title: Bihar Dy CM Tejashwi Yadav Our fight against unemployment Our CM felt pain poor youth bumper jobs one month something so grand 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे