बिहारः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, सुशील मोदी ने कहा- मैं 12 साल तक उपमुख्यमंत्री रहा लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2022 04:52 PM2022-08-12T16:52:59+5:302022-08-12T16:57:36+5:30

तेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान करने के राज्य सरकार के फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार में 12 साल तक मैं उपमुख्यमंत्री रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न ही जेड प्लस सुरक्षा की।’’

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav got Z plus security Sushil Modi tweet | बिहारः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, सुशील मोदी ने कहा- मैं 12 साल तक उपमुख्यमंत्री रहा लेकिन...

बिहारः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, सुशील मोदी ने कहा- मैं 12 साल तक उपमुख्यमंत्री रहा लेकिन...

Highlights बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के कमांडो तेजस्वी यादव की सुरक्षा में शामिल होंगेतेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय राज्य सुरक्षा समिति द्वारा लिया गया। तेजस्वी यादव को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है

पटनाः बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस आशय का एक परिपत्र गुरुवार को जारी किया गया था और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के कमांडो राजद नेता की सुरक्षा में शामिल होंगे। परिपत्र में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय राज्य सुरक्षा समिति द्वारा लिया गया। यह परिपत्र पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है।

तेजस्वी यादव को बुलेटप्रूफ कार भी मुहैया कराई गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा में एक पायलट, एक एस्कॉर्ट, नजदीकी सुरक्षा टीम, हाउस गार्ड, स्पॉटर और तलाशी लेने वाले कर्मचारी शामिल हैं। राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान की गई है। तेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान करने के राज्य सरकार के फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार में 12 साल तक मैं उपमुख्यमंत्री रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न ही जेड प्लस सुरक्षा की।’’

सुशील मोदी ने कहा, ‘‘मामूली सुरक्षा के बीच मैंने पोलो रोड स्थित सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की।’’ सुशील मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है !’’ मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यादव को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान किये जाने का बचाव किया। कुमार ने कहा, ‘‘उन्हें इसका विरोध क्यों करना चाहिए। वह उपमुख्यमंत्री हैं। ’’ 

Web Title: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav got Z plus security Sushil Modi tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे