राजद कोटे के मंत्रियों के लिए नया कोड ऑफ कंडक्ट, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का फरमान, फेसबुक और ट्व‍िटर पर साझा, छह बिन्दुओं में समझाया

By एस पी सिन्हा | Published: August 20, 2022 05:23 PM2022-08-20T17:23:10+5:302022-08-20T17:24:21+5:30

राजद के मंत्री उम्र में बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav issued New code of conduct issued for ministers RJD quota Facebook and Twitter shared explained in six points | राजद कोटे के मंत्रियों के लिए नया कोड ऑफ कंडक्ट, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का फरमान, फेसबुक और ट्व‍िटर पर साझा, छह बिन्दुओं में समझाया

जनता को सरकार की प्रत्येक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

Highlightsतेजस्‍वी यादव ने अपने सभी मंत्रियों को छह बिन्दुओं का पालन करने का अनुरोध किया है।सरकार में राजद के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।राजद कोटे के मंत्री किसी से भी भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ या गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।

पटनाः बिहार में सत्तासीने होते ही मंत्रियों की हो रही फजीहत के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों के लिए नया कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि इन गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए।

तेजस्वी ने छह बिन्दुओं के जरिए अपने मंत्रियों से यह साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्‍य अभी आगे का है और लड़ाई अभी लंबी है। ऐसी हालत में वे अपनी तरफ से कोई चूक नहीं होने देना चाहते हैं। तेजस्‍वी ने अपने सभी मंत्रियों को छह बिन्दुओं का पालन करने का अनुरोध किया है।

उन्‍होंने फेसबुक और ट्व‍िटर पर इसे साझा करते हुए कहा है कि सरकार में राजद के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। वहीं राजद के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

उन्‍होंने अपने सभी मंत्रियों को सौम्‍य और शालीन व्यवहार करने के साथ हर जाति और धर्म के गरीब और जरूरतमंद लोगों की प्राथमिकता के आधार पर मदद करने की सलाह दी है। तेजस्वी ने कहा है कि राजद कोटे के मंत्री किसी से भी भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ या गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।

इस आशय का आग्रह दूसरों से भी करेंगे। सभी विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे। सभी मंत्री मुख्यमंत्री एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का इंटरनेट मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को सरकार की प्रत्येक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

दरअसल, अक्‍सर ऐसा देखा जाता है कि नए मंत्री अपने लिए जिम्‍मेदारी संभालते ही नई गाड़ी खरीदने, बड़ा बंगला तलाशने और सजाने में लग जाते हैं। तेजस्‍वी यादव को अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अपने सरकारी बंगले को सजाने के लिए ऐसे आरोप का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav issued New code of conduct issued for ministers RJD quota Facebook and Twitter shared explained in six points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे