नालंदा में कोरोना से बीडीओ राहुल चंद्रा समेत तीन लोगों की मौत, बिहार में 7000 से ज्यादा नए मामले

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2021 11:48 AM2021-04-18T11:48:47+5:302021-04-18T11:48:47+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। नालंदा के नूरसराय प्रखंड के बीडीओ राहुल चंद्रा की भी मौत शनिवार को कोरोना से हो गई।

Bihar coronavirus update three people, including BDO Rahul Chandra dies in Nalanda | नालंदा में कोरोना से बीडीओ राहुल चंद्रा समेत तीन लोगों की मौत, बिहार में 7000 से ज्यादा नए मामले

बिहार में कोरोना का बढ़ता प्रकोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनालंदा जिले में नूरसराय प्रखंड के बीडीओ राहुल चंद्रा का कोरोना से निधनराहुल चंद्रा सात अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, बीच में स्थिति सुधरी पर फिर अचानक तबीयत और खराब हो गईबिहार के सभी जिलों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, शनिवार देर रात तक 24 घंटे में 7000 से अधिक नए केस

पूरे देश के साथ अब बिहार में भी कोरोना का प्रकोप बेहद तेज हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में ही 34 लोगों की मौत की सूचना है। इसमें नालंदा जिले में ही नूरसराय प्रखंड के बीडीओ राहुल चंद्रा समेत तीन लोगों की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई।

राहुल चंद्रा कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हो गए थे। इसके बाद कोरोना के खिलाफ जंग से वो पार नहीं पा सके। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। राहुल चंद्रा साल 2013 के BPSC 53 वीं बैच के अधिकारी थे। 

पटना के फोर्ड अस्पताल में ली आखिरी सांस

राहुल चंद्रा सात अप्रैल को नूरसराय अस्पताल में कोरोना एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाये गये थे। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत और खराब हो गई। ऐसे में इलाज के लिए पटना के निजी हॉस्पिटल फोर्ड में भर्ती हो गये। 

मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ था। हालांकि 17 अप्रैल की शाम स्थिति अचानक बिगड़ गयी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सके। शनिवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

बिहार के अन्य जिलों में भी कोरोना का कहर

इसके अलावा पटना में 12, भागलपुर में चार और दरभंगा में भी तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई। बिहार में अब तक कोरोना से कुल 1722 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 7870 नए केसों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,427 हो गई है।

बताते चलें कि बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,00,555 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक 2,51,45,835 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,497 है जबकि ठीक होने की दर 86.93 प्रतिशत है।

Web Title: Bihar coronavirus update three people, including BDO Rahul Chandra dies in Nalanda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे