लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 148, तबलीगी ने इन दो जिलों में मचाई तबाही 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2020 14:50 IST

राज्‍य में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सीवान, नलांदा, मुंगेर व पटना हैं. इन्‍हीं चार जिलों में राज्‍य के कुल 148 में से 107 मरीज मिले हैं.

Open in App
ठळक मुद्देराज्य में मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 तक पहुंच गई है. इस तरह से राज्य में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या अब भी 42 पर स्थिर है.

पटना:बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मुंगेर जिला बिहार का नया हॉट-स्‍पॉट बन गया है. मुंगेर के जमालपुर में आज चार और एक सासाराम मे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें चार महिलाएं और एक पुरुष है. इसतरह से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है. मुंगेर में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. कहा जा रहा है कि तब्‍लीगी जमात की लापरवाही से मुंगेर बिहार में अब नया हॉट-स्‍पॉट बन गया है. 

हालात यह है कि कोरोना संक्रमण के मामले में मुंगेर की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. राज्‍य में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सीवान, नलांदा, मुंगेर व पटना हैं. इन्‍हीं चार जिलों में राज्‍य के कुल 148 में से 107 मरीज मिले हैं. इसके साथ कम हो रही है कोरोना फ्री जिलों की संख्‍या कम होती जा रही है. 

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार के मुताबिक आज सुबह 10 बजे आई आज की पहली रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढकर 148 पहुंच गई है. चारों नए मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के हैं. इनमें तीन मरीज महिलाएं हैं. तीनों की उम्र क्रमशः 68, 60 और 61 साल है. वहीं एक 30 साल का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. प्रधान सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पॉजिटिव मरीज संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 

राज्य में मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 तक पहुंच गई है. वहीं, नालन्दा में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 पर है. जबकि पटना में 16 पॉजिटिव की अब तक पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में पिछले 5 दिनों से राज्य में इम्प्रूवमेंट रेट में भी गिरावट देखी जा रही है, जिसमें मुंगेर के अब तक मात्र 6 मरीज ठीक हुए हैं तो नालन्दा में भी 31 में महज 2 ठीक हुए हैं. इसतरह से राज्य में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या अब भी 42 पर स्थिर है.

इधर, भागलपुर में संक्रमित चिकित्सक मेडिसीन विभाग में पीजी के छात्र हैं. वह आपातकालीन और आइसोलेशन विभाग में भी काम कर चुके हैं. बुधवार को भी उन्होंने ड्यूटी की थी. इस कारण चिकित्सकों के बीच हडकंप मचा हुआ है. वहीं, देर रात संक्रमित चिकित्सक को जेएलएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ कोरोना की पूर्वी चंपारण व बांका में एंट्री हुई है. 

बिहार में भी अधिकतर मामले तब्लीगी जमात और दूसरे देशों से आए लोगों से ही जुडे निकल रहे हैं. आप्रवासी कामगारों से जुडे अब तक गिनती के मामले ही सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में करीब एक लाख 80 हजार से ज्यादा प्रवासी बिहारी तमाम मुश्किलों के बीच अन्य प्रदेशों से घर लौटे हैं. जबकि, तबलीगी मरकज से लौटे लोगों की संख्या महज चार हजार से कुछ ज्यादा थी. फिर भी कोरोना का संक्रमण बढ़ाने में तबलीगी जमात और विदेश से आए लोगों का योगदान प्रवासियों की तुलना में 97 फीसद से भी ज्यादा है. गांव-गांव में फैले और छुपे तबलीगियों की तलाश और उनके उपचार में पुलिस को आज भी पसीना बहाना पड रहा है. कहीं-कहीं विरोध का भी सामना करना पड रहा है. 

वहीं, 21 मार्च को दुबई से पटना के रास्ते बिहारशरीफ लौटे एक युवक ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया. वह बिहारशरीफ अपने घर पहुंचा तो प्रशासन को बिना सूचना दिए कई दिनों तक छिपा रहा. इस दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद उसे अपने कब्जे में लेकर कोरोना सैम्पल की जांच के लिए पटना भेजा. 14 अप्रैल को जब युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई तो स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में खलबली मच गई. आनन-फानन में युवक के परिवारों की भी कोरोना जांच करवाई गई. 

15 अप्रैल को युवक के परिवार के तीन और लोगों को संक्रमित पाया गया. संक्रमितों में युवक के माता, पत्नी व भाभी थीं. इसके साथ ही उसने ससुराल पटना में भी अपने ससुर को संक्रमित करते हुए कोरोना पॉजिटिव की श्रेणी में ला दिया. इतना ही नहीं, बिना इलाज किये इनके संपर्क में आने के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर भी संक्रमित हो गये. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वह थमने की नाम नहीं ले रहा है.

बिहार में मुंगेर कोरोना फ्री होता दिखा, लेकिन उसपर तब्‍लीगी जमात का ग्रहण लग गया. नए सिरे से कोरोना की आंधी आ गई. नालंदा में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ मुंगेर के लोगों ने भी शिरकत की. उनमें से एक जमालपुर सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मरीज के संपर्क में आए एक-एक नए मरीज लगातार मिलते गए. मुंगेर में जमालपुर कोरोना का हॉट-स्‍पॉट बनता दिख रहा है. पूरे जिले की बात करें तो वहां मिले मरीजों का आंकडा 31 हो चुका है. चिंता की बात यह है कि एक संक्रमित मरीज सब्जी बेचने का काम करता था. इस कारण उसका संपर्क बड़ी संख्‍या में लोगों से रहा होगा. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी