बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने का दावों के बीच बढ़ा मौत का ग्राफ, जांच के बगैर किया जा रहा है अंतिम संस्कार

By एस पी सिन्हा | Published: August 27, 2020 07:54 PM2020-08-27T19:54:11+5:302020-08-27T19:54:11+5:30

बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1 लाख 28 हजार 850 हो गई है. राज्य में कोरोना के 21 हजार 431 एक्टिव मरीज है. राज्य में कोविड-19 से 530 लोगों की मौत हुई थी।

Bihar Coronavirus Graph of death increases funeral is being done without Covid-19 test | बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने का दावों के बीच बढ़ा मौत का ग्राफ, जांच के बगैर किया जा रहा है अंतिम संस्कार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 84.07 फीसदी हो जाने का दावा किया गया है, जो राष्ट्रीय औसत 75 फीसदी से नौ प्रतिशत अधिक है. पटना के केवल गुलबी घाट की बात करें तो यहां प्रतिदिन कम से कम 150 से 200 शव आने लगे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार के कम होने की बात बताई जा रही है, लेकिन बिहार में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से मरनेवालों की संख्या तो उस अनुपात में कम नहीं ही है, वहीं बगैर जांच के मरने वालों का ग्राफ भी ज्यादा ही देखा जाने लगा है. श्मशान घाटों पर पहले के तुलना में शवों के आने की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना के केवल गुलबी घाट की बात करें तो यहां प्रतिदिन कम से कम 150 से 200 शव आने लगे हैं, जो कि सामान्य दिनों में 70-80 के करीब रहा करते थे.

ऐसे में अब यह प्रश्न उठने लगा है कि आखिर इतनी मौतें अचानक कैसे बढ़ गईं? वहीं जानकारों की मानें तो कई लोग ईलाज के अभाव में हीं दम तोड़ दे रहे हैं. निजी अस्पतालों की स्थिती तो पहले से हीं लूटने का अड्डा माना जाता रहा है, वहीं सरकारी अस्पतालों में कोरोना के नाम पर सामान्य ईलाज लगभग नदारद हैं. निजी डाक्टर भी कोरोना के डर से मरीजों को बड़ी मुश्किल से देख पा रहे हैं. ऐसे में कई लोग ईलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं और यह पता भी नही चल रहा है कि आखिर उनकी मौत किस कारण से हुई है. 

ऐसी परिस्थिती में लोग बगैर जांच के हीं उनका अंतिम संस्कार कर दे रहे हैं. ऐसे में संभव है कि उसमें कई लोग कोरोना संक्रमित भी होंगे, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही हो. इसबीच राज्य सरकार की ओर से जारी नियमित ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1860 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28, 850 हो गई है. राज्य में फिलहाल 21431 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

वहीं राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 84.07 फीसदी हो जाने का दावा किया गया है, जो राष्ट्रीय औसत 75 फीसदी से नौ प्रतिशत अधिक है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर अब 653 हो गई है. बुधवार (26 अगस्त) को नए मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 339 नए मामले हैं. 

पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, बेगूसराय में 76 , भागलपुर में 73, गया में 68, कटिहार में 62, सीतामढी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 नए मामले मिले हैं. राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या बढकर अब एक लाख 6 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,06,765 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Web Title: Bihar Coronavirus Graph of death increases funeral is being done without Covid-19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे