लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार, एक सीनियर IAS अधिकारी भी आये चपेट में, मच गया हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2020 19:54 IST

इसी बीच बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें किराज्य में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देइसी दौरान जिस शख्स को वे समझा रहे थे, वह पॉजिटिव निकला. दरौली से भी 31 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पटना:बिहार में कोरोना ने आज 1000 का आंकड़ापार कर लिया है. बिहार में आज कोविड-19 के 13 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में 1012 हो चुकी है. इसतरह से बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ाबढता ही जा रहा है. इसी बीच बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें किराज्य में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अनुपम कुमार ने बताया कि आईएएस अधिकारी एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गए थे और लोगों से बात की थी. 

इसी दौरान जिस शख्स को वे समझा रहे थे, वह पॉजिटिव निकला. इसके बाद सीनियर आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि इसके पहले भी एक आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान से 4, वैशाली से 2 और नवादा से एक मरीज मिला है. जिसमें यदि बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों की बात करें तो बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव के अनुसार बिहार में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कुल 416 मामले अभी तक पॉजिटिव पाए गए है. संजय कुमार ने बताया कि सीवान के रघुनाथपुर से 26 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. 

दरौली से भी 31 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले के बारहरिया इलाके से भी 21 और 24 वर्षीय दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि नवादा के सिरदला दे 36 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वैशाली जिले के जंदाहा से 76 साल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. वैशाली शहर में भी रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव मिली है. उसकी उम्र 44 साल बताई जा रही है. जिससे आज पाए गए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है. वहीं प्रदेश में संक्रमितों के कुल मामले 1012 हो चुके हैं. वहीं इसके 418 मरीज अबतक ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि, सात मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 

इसबीच, बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध की मौत आज सुबह में हो गई. मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के सेमरी भवनीपुर कोईरीटोला निवासी फारूक मियां (46) के रुप में की गई है. उसे संदेह के आधार पर बीते 13 मई को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वह  दिल्ली कोरोना हॉट स्पॉट से भाग कर बीते 12 मई को अपने गांव पहुंचा था। डीडीसी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने मौत की पुष्टि की है. उनका कहना है कि वह पहले से बीमार था। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. अभी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

उधर, खगडिया में भी क्वारेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत गई है. मृतक बीते 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे था. जिसे गोगरी के एसजीएम क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. साथ मे उनकी उनकी पत्नी भी थी. देर शाम उनका तबियत बिगड गई. उसे दम फूलने की शिकायत हो रही थी. डॉक्टर को सूचना मिलते ही उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान आज सुबह मृत्यु हो गई. डीएम आलोक रंजन घोष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया उक्त व्यक्ति डायबिटीज के पसेंट थे. उन्हें संदिग्ध मानते हुए उनके निकट संपर्कों का सैंपलिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया है. एवं लो रिस्क कांटेक्ट को आइसोलेट किया जा रहा है. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल