राहुल गांधी के पीएम पद के उम्मीदवार होने की खबर के बीच सीएम नीतीश का आया बयान, जानें जदयू के नेता ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: December 31, 2022 05:37 PM2022-12-31T17:37:53+5:302022-12-31T17:55:03+5:30

उनके पीएम पद की लोगों द्वारा दावेदारी पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एकबार मिलजुलकर काम करने की बात हो रही है तो जहां तक बात है प्रधानमंत्री का, एक झूठ्ठी बात चल रही है मेरे बारे में, मैं कितना बार कह चुके हैं कि हम नहीं हैं दावेदार। हमारी न तो इच्छा है न ही यह सब बात है।

bihar CM Nitish statement came amidst the news Rahul Gandhi being the PM candidate know what the JDU leader said | राहुल गांधी के पीएम पद के उम्मीदवार होने की खबर के बीच सीएम नीतीश का आया बयान, जानें जदयू के नेता ने क्या कहा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी के पीएम पद के उम्मीदवार होने के बीच सीएम नीतीश का बयान सामने आया है। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार बनें।सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि वे चाहते है कि पूरा विपक्ष मिल जुलकर चले और चुनाव लड़ें।

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आप को पीएम पद की रेस से अलग कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को कहा कि वर्ष 2024 में अगर राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा होते हैं तो इससे उनको कोई दिक्कत नहीं है। 

राहुल गांधी के पीएम पद के चेहरे पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने पूछा था कि कांग्रेस नेता कमलनाथ कह रहे हैं कि वर्ष 2024 में राहुल गांधी ही विपक्ष का चेहरा होंगे। इस पर नीतीश ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि विपक्ष मिलजुल कर चले। इसके लिए जरूरी ही कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं। राहुल गांधी के विपक्ष का चेहरा होने से उन्हें कोई इनकार नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है। यह सब झूठ बात है। कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि जरा उन लोगों का अपना चल रहा है, हम लोग तो इंतजार कर रहे हैं। बाकी सभी पार्टियों से बात हुई है। 

अपने पीएम पद के दावेदारी के दावों पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

इस पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा है कि एकबार मिलजुलकर काम करने की बात हो रही है तो जहां तक बात है प्रधानमंत्री का, एक झूठ्ठी बात चल रही है मेरे बारे में, मैं कितना बार कह चुके हैं कि हम नहीं हैं दावेदार। हमारी न तो इच्छा है न ही यह सब बात है। हमारी इच्छा एक ही है कि अधिक से अधिक पार्टियां साथ मिलकर चलें। 

सीएम नीतीश कुमार ने मिलजुल कर काम करने की बात कही

साथ मिलकर चलेंगे तो बहुमत होगा और फिर देश के विकास आगे बढ़ाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अलग-अलग पूछने से क्या फायदा है? जब सब बैठेंगे तो वहां बात होगी। हम लोग दावेदार नहीं हैं, लेकिन मिलजुलकर तय होगा तभी तो हम कुछ कह पाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल के तहत कई नेताओं से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा गया। कहा गया कि नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। इसलिए वे विपक्ष को एकजुट करने की पहल कर रहे हैं।

Web Title: bihar CM Nitish statement came amidst the news Rahul Gandhi being the PM candidate know what the JDU leader said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे