दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2021 21:52 IST2021-06-22T21:51:06+5:302021-06-22T21:52:15+5:30

ललन सिंह जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। मंत्रियों में एक और नाम जो चर्चा में है वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का है।

bihar CM Nitish kumar reaches Delhi meet PM narendra Modi, expected to reshuffle the Union Cabinet | दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेषाधिकार है।

Highlightsकुछ लोग ‘‘प्रचार’’ पाने के लिए जद(यू) के खिलाफ बोलते रहते हैं।कुमार ने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। यह उनका आतंरिक मामला है।’’ प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और इसे लेकर कोई मुद्दा ही नहीं है।

नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेषाधिकार है।

उन्होंने बताया कि वह दिल्ली अपने निजी दौरे पर आए हैं। संवाददाताओं से यहां बातचीत में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के आरोप से भी इनकार किया कि उनकी पार्टी में दो फाड़ के पीछे जद(यू) का हाथ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ‘‘प्रचार’’ पाने के लिए जद(यू) के खिलाफ बोलते रहते हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। यह उनका आतंरिक मामला है।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और उसमें जद(यू) के किसी नेता को मंत्री बनाए जाने संबंधी अटकलों के बारे में सवाल पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और इसे लेकर कोई मुद्दा ही नहीं है। नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से उनके दौरे को जोड़े जाने की खबरों को विशेष तवज्जो नहीं देते हुये कहा कि वह तो यहां अपनी आंखों की जांच करवाने आए हैं।

प्रस्ताव को नीतीश ने ठुकरा दिया था

इससे पहले पटना हवाई अड्डे से मंगलवार को एक निजी विमान से मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के लिए रवाना होने वालों में उनके विश्वासपात्र माने जाने वाले जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जद(यू) नेता और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह और नीतीश के एक मित्र उदयकांत मिश्र समेत सुरक्षा अधिकारी राजेश शामिल हैं।

जदयू 2013-2017 के दौरान एक अंतराल को छोड़कर लंबे समय से भाजपा की सहयोगी रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भगवा पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था, जिसके बाद मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों के लिए ‘‘प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व’’ के प्रस्ताव को नीतीश ने ठुकरा दिया था।

मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से जोड़ना बेबुनियाद

लोकसभा में जद(यू) संसदीय दल के नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर दिल्ली की यात्रा के क्रम में नीतीश के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की चर्चा को अटकलबाजी बताते हुए सोमवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री अपनी आंख के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं और जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। प्रधानमंत्री कब मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और किससे परामर्श करेंगे यह उनका विशेषाधिकार है। उनके इस विशेषाधिकार को मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से जोड़ना बेबुनियाद है।’’

Web Title: bihar CM Nitish kumar reaches Delhi meet PM narendra Modi, expected to reshuffle the Union Cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे