Bihar: CM नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी क्षमताएं, देश भर में चलाया जाएगा ’मिशन नीतीश', कांग्रेस ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: August 30, 2021 04:57 PM2021-08-30T16:57:03+5:302021-08-30T17:02:51+5:30

बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने के प्रस्ताव को लेकर हलचल मची हुई है. लगातार इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल होने का प्रस्ताव पास किया गया था.

Bihar: CM Nitish Kumar has all the capabilities to become Prime Minister, 'Mission Nitish' will be run across the country, Congress targeted | Bihar: CM नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी क्षमताएं, देश भर में चलाया जाएगा ’मिशन नीतीश', कांग्रेस ने साधा निशाना

Bihar: CM नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी क्षमताएं, देश भर में चलाया जाएगा ’मिशन नीतीश', कांग्रेस ने साधा निशाना

बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने के प्रस्ताव को लेकर हलचल मची हुई है. लगातार इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल होने का प्रस्ताव पास किया गया था.

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कल की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल होने का प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद से ही जदयू का मनोबल अब बढ गया है. इसबीच जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान कर दिया है कि पूरे भारत में अब ’मिशन नीतीश' चलाया जायेगा और नीतीश के चेहरे को राष्ट्रीय स्तर पर खडा किया जायेगा.

आज जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. उन दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बात हुई. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मिशन नीतीश के तहत देश में राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खडा किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश की स्वीकारिता को बढाने के लिए पार्टी यह मिशन चलाएगी. वहीं, केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के मिशन को देश में और भी तेजी से बढाया जायेगा. पूरी शक्ति के साथ इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

मिशन यह है कि जदयू को अब राष्ट्रीय पार्टी बनाना है. पार्टी का विस्तार करना है. हालांकि केसी त्यागी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही 2024 के उम्मीदवार हैं और वही रहेंगे. अब ऐसे में सवाल खडा होता है कि क्या नीतीश कुमार सिर्फ पीएम मटेरियल बनकर ही रह जायेंगे.

हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश का पीएम बनने के लिए सभी क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम बनने के गुण होने और दावा पेश करने में अंतर है. पीएम मटेरियल का मतलब है कि उनमें (नीतीश कुमार) देश का नेतृत्व करने की योग्यता और क्षमता है.

इसबीच कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि पीएम का सपना देखने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए उसकी योग्यता भी बहुत जरूरी होती है. जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहकर उनकी हां में हां मिलाते रहेंगे तब तक उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. मिश्रा कहा कि राजनीति में कोई मैटेरियल नहीं होता है.

यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में खुद को पीएम मैटेरियल मानते हैं तो भाजपा से अलग हो जाए. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना राहुल गांधी से की और कहा कि वे राहुल गांधी की तरह अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चैलेंज दें. मिश्रा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि इस दौरान एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं होने की भी बात कही. एनडीए में कोआर्डिनेशन की कमी भी बताया. भाजपा और जदयू दोनों की सोच और मांगें अलग-अलग है.

Web Title: Bihar: CM Nitish Kumar has all the capabilities to become Prime Minister, 'Mission Nitish' will be run across the country, Congress targeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे