बिहारः भाजपा के आगे झुके सीएम नीतीश, जांच के लिए तमिलनाडु भेजेंगे टीम, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 3, 2023 08:02 PM2023-03-03T20:02:34+5:302023-03-03T20:03:23+5:30

बिहारः विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भोजनावकाश के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने कक्ष में गए।

Bihar CM Nitish kumar bowed down BJP will send team Tamil Nadu investigation know what whole matter | बिहारः भाजपा के आगे झुके सीएम नीतीश, जांच के लिए तमिलनाडु भेजेंगे टीम, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दे दिया है।

Highlightsबिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु के डीजीपी से बात कर स्थिति की जानकारी ली थी।भाजपा के 5 अन्य विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दे दिया है।

पटनाः तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्ष के भारी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की मांगों को मान लिया है। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु मामले में बिहार के डीजीपी को तलब कर यह निर्देश दिया है कि बिहार से एक टीम वहां भेजी जाए।

इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है। विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच टीम भेजे जाने के आग्रह को स्वीकारते हए डीजीपी को बुलाकर यह निर्देश दिया है कि तत्काल एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी जाए। दरअसल, विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज भोजनावकाश के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके  कक्ष में गए।

इन दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद नेता विपक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है और तमिलनाडु मामले में जांच के लिए बिहार से टीम भेजे जाने के बात कही गई है। विजय सिन्हा के साथ भाजपा के 5 अन्य विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने इन लोगों को यह भरोसा दिया है किे सरकार अपनी तरफ से एक टीम तामिलनाडु भेजेगी।

इसको लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी को निर्देश दे दिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के सभी लोग सुरक्षित हैं। बिहारी मजदूरों की हत्या और पिटाई को लेकर जो वीडियो सामने आ रहा है वह सब फर्जी है। बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु के डीजीपी से बात कर स्थिति की जानकारी ली थी।

Web Title: Bihar CM Nitish kumar bowed down BJP will send team Tamil Nadu investigation know what whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे