बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, पिछले चार दिनों से बुखार से हैं पीड़ित

By विनीत कुमार | Published: July 26, 2022 09:25 AM2022-07-26T09:25:06+5:302022-07-26T09:56:24+5:30

नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। नीतीश को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना था लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए थे।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar tests positive for covid 19, suffering from fever | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, पिछले चार दिनों से बुखार से हैं पीड़ित

नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार फिर से कोरोना संक्रमित हुए, चार दिनों से है बुखार।सोमवार को नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट किया गया था, आवास पर चल रहा है इलाज। इससे पहले इस साल की शुरुआत में जनवरी में भी नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हुए थे।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 के लिए जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से वे बुखार से भी पीड़ित हैं। नीतीश कुमार को सोमवार को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना था। हालांकि वे नहीं पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा के साथ उनके सियासी समीकरण को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

नीतीश कुमार दरअसल पिछले करीब 10 दिनों में तीन बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे हैं। इस वजह से कई तरह के सवाल उठने लगे थे। इससे पहले 17 जुलाई को नीतीश गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं गए। 

उन्होंने अपनी जगह दूसरे प्रतिनिधि को कार्यक्रम में भेजा था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित था। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को रामनाथ कोविंद की विदाई के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी में आयोजित हुआ था।

नीतीश कुमार का कल किया गया था कोरोना टेस्ट 

नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट सोमवार को किया गया जिसमें वे कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद तमाम मानकों के तहत मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है और फिलहाल उनकी तबियत ठीक है। नीतीश कुमार को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में जनवरी में भी नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। 

हाल में पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोविड पॉजिटिव मिले थे। बता दें कि हाल के दिनों में बिहार में कोरोना के केस में तेजी आई थी। राज्य में पिछले 24 घंटे में ही 355 कोविड केस मिले हैं। अभी राज्य में सक्रिय मामले 1851 हैं।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar tests positive for covid 19, suffering from fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे