Bihar Caste Census: जातीय गणना पर रोक, पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू, सम्राट ने सीएम नीतीश को जिम्मेदार बताया, जानें तेजस्वी ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: May 4, 2023 04:46 PM2023-05-04T16:46:16+5:302023-05-04T16:47:37+5:30

Bihar Caste Census: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने बेहतर तरीके से तैयारी नहीं की थी और तकनीकी कारण की वजह से हाईकोर्ट ने रोक लगाई है।

Bihar Caste Census high court Prohibition caste enumeration Samrat Chaudhary told CM Nitish Kumar responsible know what Tejashwi Yadav said | Bihar Caste Census: जातीय गणना पर रोक, पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू, सम्राट ने सीएम नीतीश को जिम्मेदार बताया, जानें तेजस्वी ने क्या कहा

भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार बताया है।

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि हम जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जदयू ने इसे अंतरिम आदेश बताया है।भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार बताया है।

Bihar Caste Census: बिहार में जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट के द्वारा रोक लगाये जाने के बाद राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार बताया है। वहीं जदयू ने इसे अंतरिम आदेश बताया है।

जबकि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले आज खुश हो रहे होंगे, पर बिहार सरकार कोर्ट का पूरा फैसला देखने के बाद उचित कदम उठायेगी। हर हाल में जातीय गणना का काम बिहार में होगा, क्योंकि इस गरीब राज्य को आगे बढ़ाने के लिए जातीय गणना कराना जरूरी है।

हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सरकार के जाति आधारित गणना का समर्थन किया है। नीतीश के एनडीए सरकार में हमारे मंत्री ज्यादा थे और जदयू के कम मंत्री थे। लेकिन हमने हर मोर्चे पर इसकी वकालत की है। डाटा को लेकर माननीय कोर्ट ने जो टिप्पणी की है। इसके बारे में सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूलने की बीमारी है। नीतीश कुमार को अब कुछ भी याद नहीं रहता है। हमारे पिताजी के बारे में आज जो टिप्पणी की है। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा लगता है सरकार ने बेहतर तरीके से तैयारी नहीं की थी और कुछ तकनीकी कारण की वजह से हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। 

उधर, इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना हाईकोर्ट का फैसला पढने के बाद सही टिप्पणी करेंगे। पर बिहार में हर हाल में जातीय गणना होकर रहेगी। इसके लिए सरकार को जो कदम उठाना होगा, वे उठायेंगे। वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज वे लोग खुशिया मना रहे हैं, वे कभी दिल से चाहते ही नहीं थे कि जातीय गणना हो।

भाजपा के द्वारा सरकार के द्वारा मजबूती से पक्ष नहीं रखे जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अगर भाजपा के लोग दिल से जातीय गणना चाहतें हैं तो फिर भाजपा की सरकार वाले राज्य में क्यों नहीं कराया जा रहा है? केन्द्र की सरकार ने मना क्यों कर दिया? तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बिहार की जनता भी चाहती है कि जातीय गणना कराई जाए। यह बिहार के लोगों के हित के लिए हैं। वे इसकी लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे। वहीं, इस मुद्दे पर जदयू के प्रवक्ता नीरीज कुमार ने कहा कि ये अंतरिम आदेश है और उन्हें उम्मीद है कि अंतिम फैसला सरकार के पक्ष में ही आयेगा, क्योकि कोर्ट ने डाटा को संरक्षित रखने का आदेश दिया है। इसलिए अंतरिम आदेश को अंतिम आदेश नहीं माना जाना चाहिए।

Web Title: Bihar Caste Census high court Prohibition caste enumeration Samrat Chaudhary told CM Nitish Kumar responsible know what Tejashwi Yadav said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे