Bihar Cabinet Expansion: '21 मंत्री लेंगे शपथ', बीजेपी से 12 जेडीयू से 9 विधायक बनेंगे मंत्री, आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार

By धीरज मिश्रा | Published: March 15, 2024 03:40 PM2024-03-15T15:40:36+5:302024-03-15T16:24:13+5:30

Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी-जेडीयू कोटे से विधायक मंत्री बनेंगे। आज शाम 6.30 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार है।

Bihar Cabinet Expansion bjp jdu mla oath minister today live updates | Bihar Cabinet Expansion: '21 मंत्री लेंगे शपथ', बीजेपी से 12 जेडीयू से 9 विधायक बनेंगे मंत्री, आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार

फाइल फोटो

Highlightsशाम 6.30 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार राजभवन में जेडीयू-बीजेपी कोटे से विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनट की बैठक

Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी-जेडीयू कोटे से विधायक मंत्री बनेंगे। आज शाम 6.30 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की ओर से 12 और जेडीयू की ओर से 9 विधायक को मंत्री बनाया जाएगा। राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। जेडीयू से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जयंत राज, शीला, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, जमा खान, रत्नेश मंत्री बनेंगे। बीजेपी कोटे से श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल, मंगल पांडे, नीरज बबलू, नितिन नवीन,हरि साहनी, संतोष सिंह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।  ।

मालूम हो कि डेढ माह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में 9वीं बार बतौर सीएम पद की शपथ ली थी। उनके साथ बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बतौर डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। इससे पहले नीतीश ने आरजेडी के साथ चली आ रही गठबंधन की सरकार से किनारा कर लिया था। आरजेडी का दामन छोड़ नीतीश एनडीए के साथ आए और प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने में सफल हुए। बीते दिनों पहले जब कैबिनेट विस्तार पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

नीतीश सरकार में 9 मंत्री हैं

बिहार में जेडीयू-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में फिलहाल 9 मंत्री हैं। जिसमें जेडीयू से 4, बीजेपी से 3 और एक-एक विधायक निर्दलीय है।

सीएम ने किया फोन समय पर पहुंचे

बीजेपी-जेडीयू कोटे से जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर समय पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश ने जमा खान, शीला मंडल को भी फोन किया है।

Web Title: Bihar Cabinet Expansion bjp jdu mla oath minister today live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे