बिहार उपचुनावः नीतीश कुमार और भाजपा को झटका, 5 विधानसभा सीटों पर राजद और अन्य दल आगे

By भाषा | Published: October 24, 2019 01:45 PM2019-10-24T13:45:32+5:302019-10-24T15:19:02+5:30

रुझान में एनडीए सभी सीट पर पीछे है। तीन सीट पर राजद, 2 सीट पर अन्य दल आगे है। 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए के लिए बुरी खबर है। 

Bihar by-election: Nitish Kumar and BJP shocked, RJD and other parties ahead in 5 assembly seats | बिहार उपचुनावः नीतीश कुमार और भाजपा को झटका, 5 विधानसभा सीटों पर राजद और अन्य दल आगे

किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीटें वहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं।

Highlightsसमस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 प्रतिशत और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 49.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन के कारण समस्तीपुर लोकसभा सीट खाली हो गयी थी।

बिहार उपचुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा को झटका लगा है। रुझान में एनडीए सभी सीट पर पीछे है। तीन सीट पर राजद, 2 सीट पर अन्य दल आगे है। 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए के लिए बुरी खबर है। 

बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव के तहत सोमवार को शाम पांच बजे तक मतदान के दौरान 49.26 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: जितेंद्र कुमार के साथ सोमवार की शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा सीट और किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 प्रतिशत और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 49.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। उन्होंने बताया कि किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक क्रमश: 59.18 प्रतिशत, 52.50 प्रतिशत, 42.20 प्रतिशत, 43.20 प्रतिशत और 53.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन के कारण समस्तीपुर लोकसभा सीट खाली हो गयी थी। किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीटें वहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं।

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मोहम्मद जावेद, सिमरी बख्तियारपुर के जदयू विधायक दिनेश चंद्र यादव, दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह, नाथनगर के जदयू विधायक अजय मंडल और बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गिरधारी यादव के सांसद बनने से ये सीटें खाली हुई थीं।

चुनावी मैदान में डटे रहे कुल 51 उम्मीदवारों में जदयू और राजद के 4—4, भाकपा के तीन, कांग्रेस के दो, भाजपा एवं लोजपा के एक—एक, 12 अन्य निबंधित दलों और 24 निदर्लीय प्रत्याशी शामिल हैं । राजग ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर तथा उसके साथ हुए दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव जीत हासिल की थी।

राजग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू, भाजपा और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा शामिल है। उस समय के विधानसभा उपचुनाव से पहले वहां से लालू प्रसाद की पार्टी राजद के विधायक रहे थे। विपक्षी महागठबंधन पिछले लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट किशनगंज पर विजया रही थी। इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और फिल्मी सेट डिजाइनर से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखे मुकेश सहनी के दल विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं।

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में डटे रहे 8 उम्मीदवारों में दो महिला और 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं । इस सीट पर सीधा मुकाबला लोजपा उम्मीदवार और दिवंगत पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के बीच था।

Web Title: Bihar by-election: Nitish Kumar and BJP shocked, RJD and other parties ahead in 5 assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे