बिहार: बोधगया में मंगोलिया से पहुंचे शख्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप, वेंकैया नायडू से भी मिले थे

By एस पी सिन्हा | Published: December 4, 2021 04:34 PM2021-12-04T16:34:06+5:302021-12-04T16:34:06+5:30

मामले में कोरोना गाइडलांस के उल्लंघन की बात सामने आ रही है. मंगोलियाई से आये सभी लोग दिल्ली से होते हुए गया एयरपोर्ट पहुंचे थे.

Bihar Bodh Gaya person arrived from Mongolia found Coronavirus positive | बिहार: बोधगया में मंगोलिया से पहुंचे शख्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप, वेंकैया नायडू से भी मिले थे

बोधगया में मंगोलिया से पहुंचा शख्स कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमंगोलिया से बिहार के बोधगया आए 23 सदस्यों के शिष्टमंडल में से एक शख्स कोरोना संक्रमित।मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जांनदासतार गोंवोजाव झंडनशतर अपनी पत्नी और 23 सदस्यीय शिष्टमंडल भारत पहुंचे हैं।ये दल दिल्ली होते हुए बिहार के गया पहुंचा है, फिलहाल संक्रमित शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

पटना: मंगोलिया से बिहार के बोधगया आए 23 सदस्यों के शिष्टमंडल में से एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जांनदासतार गोंवोजाव झंडनशतर ने अपनी पत्नी और 23 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ शुक्रवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. 

इनमें से एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जिन्हें गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से हुई थी मुलाकात

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगोलिया से पहुंचे शिष्टमंडल ने बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से भी उनकी मुलाकात हुई थी. वहीं शुक्रवार की सुबह महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के सामने मत्था भी टेका व बुद्ध की मूर्ति के लिए चीवर भी अर्पित किया था. 

पूजा-अर्चना के बाद मंगोलिया से आये शिष्टमंडल के सदस्यों ने पवित्र बोधिवृक्ष को भी नमन किया था. इस दौरान सभी लोगों ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया था. वहीं, विदेशी मेहमानों की स्वागत के लिए जिला प्रशासन की टीम जुटी रही.

बताया जाता है कि मंगोलिया से आए शिष्टमंडल के सदस्य दलाई लामा के प्रवास स्थल पर भी गये थे. यहां जाकर उनके आसन पर खादा चढ़ाया था. 

मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. गया जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. डॉक्टरों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए बाहर भी भेजा जाएगा, ताकि ओमीक्रॉन को लेकर जानकारी मिल सके. 

इस मामले में कोरोना गाइडलांस के उल्लंघन की बात भी सामने आ रही है. मंगोलियाई से आये सभी लोग दिल्ली से होते हुए गया एयरपोर्ट पहुंचे थे. दिल्ली में भी उनकी आव-भगत की गई थी. 

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, लेकिन क्वारंटीन नहीं किया गया था. जबकि, भारत सरकार का निर्देश है कि हर विदेशी नागरिक को क्वारंटीन किया जाना है.

Web Title: Bihar Bodh Gaya person arrived from Mongolia found Coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे