Bihar Boards Results 2018: बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) के छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार, इस तारीख को आएंगें रिजल्ट

By धीरज पाल | Published: April 15, 2018 03:52 PM2018-04-15T15:52:08+5:302018-04-15T15:52:08+5:30

BSEB Bihar Boards Results 2018: कहा जा रहा है कि बीएसईबी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून में घोषित कर सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 

Bihar Boards Results 2018: Bseb 10th Result 2018 Bihar Board Matrix Result 2018 check biharboard.bih.nic.in | Bihar Boards Results 2018: बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) के छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार, इस तारीख को आएंगें रिजल्ट

Bihar Boards Results 2018

पटना, 15 अप्रैल: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि परीक्षा की कॉपियां जांचने में देरी हुई है, जिसके चलते अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड ने कोई आधिकारित घोषणा नहीं की। 

रिजल्ट में देरी की यह बताई जा रही वजह 

खबरों के अनुसार, परीक्षा की कॉपियां जांचने में इस वजह से देरी हुई है क्योंकि अध्यापक की कम थी, जिसके चलते रिजल्ट में देरी हो सकती है। बीएसईबी ने मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च को रखी थी, लेकिन बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड के मुताबकि इसकी तिथि बढ़ाकर 5 अप्रैल की गई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि बीएसईबी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून में घोषित कर सकता है। 

इन तारीखों में कराई गई परीक्षा

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी, जबकि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया था कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

इस बार नकल पर कसा गया शिकंजा
आपको बता दें बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया था। छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। सबसे अधिक 104 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किए गए। इस दौरान 24 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया था और तीन पर्यवेक्षकों पर भी नकल करवाने में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे, लेकिन नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।

ऐसे देखें परिणाम

1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

English summary :
Bihar Board Results 2018: Bihar Board BSEB 10th matrix Results 2018 were likely to be declared in june. There is a delay in the evaluation board copies due to which Bihar Board Class 10th Results 2018 and Bihar Board Class 10th Results 2018 may get postponed and will be announced in june. Students who are eagerly waiting for their BSEB Class 10th Result 2018 may likely to wait for longer.


Web Title: Bihar Boards Results 2018: Bseb 10th Result 2018 Bihar Board Matrix Result 2018 check biharboard.bih.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे