Bihar Board Exam Date Class 10th 2023: 14 फरवरी से परीक्षा, 1500 केंद्र और 1637414 परीक्षार्थी, यहां देखें डेटशीट

By एस पी सिन्हा | Published: February 13, 2023 07:37 PM2023-02-13T19:37:42+5:302023-02-13T19:39:15+5:30

Bihar Board Exam Date 2023:परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। मैट्रिक परीक्षा में 1637414 परीक्षार्थी हैं। 831213 छात्राएं एवं 806201 छात्र हैं। 

Bihar Board Exam Date 2023 Class 10th Date Sheet Schedule Exam February 14-22 feb 1500 centers 1637414 candidates see datasheet here | Bihar Board Exam Date Class 10th 2023: 14 फरवरी से परीक्षा, 1500 केंद्र और 1637414 परीक्षार्थी, यहां देखें डेटशीट

पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होगी।  (file photo)

Highlights75 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। 76 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने से एक-एक विषय की परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होगी। 

Bihar Board Exam Date 2023: बिहार में 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 14 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर समिति पूरी चौकसी बरत रहा है। राज्य के 38 जिलों में परीक्षा के 1500  केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1637414 छात्र, छात्राएं शामिल होंगे।

हर बार की तरह इस बार भी यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। मैट्रिक परीक्षा में राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी हैं। इनमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र हैं। परीक्षा में 10 सेटों में सवाल पूछे जाएंगे। इसमें ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे सेट होंगे। परीक्षार्थियों को सवाल हल करने में परेशानी न हो इसके लिए ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने विकल्प मिलेंगे।

जिले में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। 76 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने से एक-एक विषय की परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे एंट्री करना होगा और परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए दोपहर 1.45 बजे एंट्री करना होगा। यह परीक्षा शाम 5.15 बजे तक चलेगी।

यहां देखें डेटशीटः

14 फरवरी – गणित

15 फरवरी – विज्ञान

16 फरवरी – सामाजिक विज्ञान

17 फरवरी – अंग्रेजी

20 फरवरी – मातृभाषा

21 फरवरी – द्वितीय मातृभाषा

22 फरवरी- इलेक्टिव विषय।

Web Title: Bihar Board Exam Date 2023 Class 10th Date Sheet Schedule Exam February 14-22 feb 1500 centers 1637414 candidates see datasheet here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे