Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे कहां और कैसे करें चेक, जानें लेटेस्ट अपडेट

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2021 11:49 IST2021-03-25T11:46:59+5:302021-03-25T11:49:12+5:30

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे इस हफ्ते में आने की संभावना है। कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। ऑनलाइन रिजल्ट जारी होंगे।

Bihar Board BSEB 12th result 2021 Bihar Inter result date, time, bihar board result link | Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे कहां और कैसे करें चेक, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट होली से पहले इस हफ्ते जारी हो सकते हैंबिहार बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 से 19 मार्च तक थी, टॉपर्स का वेरीफिकेशन जारीबिहार बोर्ड ने पिछले साल इंटर का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं यानी इंटर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट लगभग तैयार है। बोर्ड इस साल के टॉपर्स का वेरीफिकेशन अभी कर रहा है। 

वहीं, बिहार बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 से 19 मार्च तक थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते कभी भी बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) जारी किए जा सकते हैं।

माना जा रहा है कि 25 या 26 मार्च को रिजल्ट जारी हो जाएंगे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिहार की 12वीं की रिजल्ट का इंतजार प्रदेश के करीब 13 लाख स्टूडेंट कर रहे हैं।

Bihar Board 12th Result 2021: रिजल्ट कैसे करें चेक

बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट इस बार भी ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। ये नतीजे जारी होने के बाद biharboardonline.bihar.gov.in या फिर biharboardonline.com पर देखे जा सकेंगे। इसके अलावा BSEB के ट्विटर हैंडल पर भी इस बारे में जानकारी दी जाएगी। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा इस बार 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी।

बिहार बोर्ड के रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी स्टूडेंट अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में भी डिटेल जल्द बिहार बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल यानी 2020 में बिहार में इंटर की परीक्षा में चार लाख 43 हजार 284 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। वहीं, चार लाख 69 हजार 439 सेकेंड डिविजन में परीक्षा पास करने में कामयाब रहे थे। थर्ड डिविजन से 56 हजार के करीब छात्र पास हुए थे।

बिहार बोर्ड ने पिछले साल इंटर का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था। इसके पहले 2019 में बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 30 मार्च को जारी किए थे।

Web Title: Bihar Board BSEB 12th result 2021 Bihar Inter result date, time, bihar board result link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे