Bihar Board 12th Result 2022: अविवाहित इंटर की छात्राओं को नीतीश सरकार देगी 25000 रुपये, बाल विवाह के खिलाफ जंग, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: June 14, 2022 08:07 PM2022-06-14T20:07:59+5:302022-06-14T20:09:52+5:30

Bihar Board 12th Result 2022: आदेश में कहा है कि प्रथम श्रेणी से इंटर पास छात्राओं को 25 हजार व द्वितीय श्रेणी से पास करने वाली छात्राओं को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Bihar Board 12th Result 2022 Nitish government give 25000 rupees unmarried intermediate girls war against child marriage | Bihar Board 12th Result 2022: अविवाहित इंटर की छात्राओं को नीतीश सरकार देगी 25000 रुपये, बाल विवाह के खिलाफ जंग, जानें पूरा मामला

छात्राओं को पोर्टल पर दी जाने वाली जानकारी सीधे सरकार व विभाग के पास पहुंचेगी. (file photo)

Highlightsगरीब व असहाय छात्राओं को आगे की पढ़ाई में मदद करना है.छात्राएं आसानी से एनआइसी पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकती हैं.लड़कियों के लिए शादी की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है. 

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार में सरकार ने इंटर पास करने वाली सभी अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. इसके लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण वहीं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जो अविवाहित हैं.

ऐसे में इंटर परीक्षा पास करने से पहले शादी करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि वंचित होना पड़ेगा. दरअसल, अविवाहित वाली शर्त इसलिए रखी गई है ताकि बाल विवाह को रोका जा सके. लड़कियों के लिए शादी की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है. 

बता दें कि शिक्षा विभाग ने जारी अपने एक आदेश में कहा है कि प्रथम श्रेणी से इंटर पास छात्राओं को 25 हजार व द्वितीय श्रेणी से पास करने वाली छात्राओं को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और गरीब व असहाय छात्राओं को आगे की पढ़ाई में मदद करना है.

ऐसे में कुछ दिनों में इंटर का मार्कशीट, औपबंधिक प्रमाण पत्र व क्रास लिस्ट आ जाने के बाद छात्राओं को आनलाइन आवेदन करना आसान हो जाएगा. छात्राओं को पोर्टल पर दी जाने वाली जानकारी सीधे सरकार व विभाग के पास पहुंचेगी.

इसके लिए छात्राओं को एनआइसी पोर्टल पर इंटर का पंजीयन संख्या, प्राप्तांक, जन्मतिथि, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अविवाहित होने का घोषणा पत्र अपलोड करना होगा.

शिक्षा विभाग के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुकी अविवाहित छात्राओं द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में सीधे राशि भेजी जाएगी. सरकार के निर्देश पर सभी छात्राओं के बैंक खाता पूर्व में खुलवा दिए गए हैं. इससे उन्हें दिक्कत नहीं होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुकी छात्राएं आसानी से एनआइसी पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकती हैं.

Web Title: Bihar Board 12th Result 2022 Nitish government give 25000 rupees unmarried intermediate girls war against child marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे