बिहार: सासाराम में सफाई के दौरान मस्जिद में धमाका, 3 लोग घायल

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2019 08:48 PM2019-11-03T20:48:39+5:302019-11-03T20:48:39+5:30

मुहल्ला के लोगों द्वारा घायलों को घर में छिपा मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि दबाने के प्रयास के बावजूद दबाया नहीं जा सका.

Bihar: Blast in mosque during cleaning in Sasaram, 3 people injured | बिहार: सासाराम में सफाई के दौरान मस्जिद में धमाका, 3 लोग घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद की चाहरदिवारी की दीवार टूट गई है. बम विस्फोट की घटना के बाद मस्जिद के आसपास और परिसर में रह रहे लोग फरार हो गये हैं.

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के मोची टोला मुहल्ला स्थित एक मस्जिद में आज सुबह बम विस्फोट की आवाज से पूरा मुहल्ला दहल गया. बम विस्फोट में मस्जिद की सफाई करने में लगे तीन मजदूर घायल हो गए. हालांकि मुहल्ला के लोगों द्वारा घायलों को घर में छिपा मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि दबाने के प्रयास के बावजूद दबाया नहीं जा सका.

घटना के बाद सक्रिये हुई पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की तो गंभीर रूप से घायल मोची टोला निवासी 55 वर्षीय मो. सेराज राईन व मो. वकील के घर से बरामद किया गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य दो घायल अभी पुलिस के सामने नहीं आए हैं.

बम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद की चाहरदिवारी की दीवार टूट गई है. विस्फोट से उड़े ईंट के टुकड़ों से पास में स्थित रामनाथ चौधरी का किराना दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उस समय दुकानदार के दुकान से बाहर रहने के कारण वह बच गया. वहीं, बम फटने से चारों तरफ कोहराम मच गया. विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज तकरीबन 3 किलोमीटर के आसपास में सुनाई पड़ी. बम विस्फोट की घटना के बाद मस्जिद के आसपास और परिसर में रह रहे लोग फरार हो गये हैं. 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सासाराम एएसपी हृदय कांत और सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगे. साथ ही वहां मौजूद घरों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना की कोई जानकारी मिल सके. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि मस्जिद परिसर में बम कहां से आया? बम रखने वालों का उदेश्य क्या था?

इसकी भी जानकारी नहीं मिली है. एएसपी ने बताया कि जल्द ही बम रखने के कारणों का पता कर लिया जाएगा. घटना के संबध में उन्होंने बताया कि मस्जिद की मरम्मती का काम एक माह से चल रहा है. इस दौरान कचरों को सफाईकर्मियों द्वारा परिसर में एक जगह जमा किया गया था.

सफाई कर्मी कचरा में आग लगा रहे थे. जैसे ही कचरा में आग लगा कि जोरदार विस्फोट हुआ. जिससे तीनों सफाईकर्मी जमीन पर गिर गए व मस्जिद की चाहरदिवारी की दीवार गिर गई. यहां बता दें कि कुछ साल पहले भी इसी मोहल्ले में बम बनाने का कारोबार चल रहा था. जिसके बाद बम कारोबारी की घर पर ही बम विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गया था. वहीं इलाका होने से पुलिस प्रशासन भी मामले की छानबीन में फौरन जुट गया है.

Web Title: Bihar: Blast in mosque during cleaning in Sasaram, 3 people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे