आरसीपी सिंह के शामिल होने पर भाजपा ने कहा-अभी झांकी है, आगे देखिए बहुत कुछ बाकी..., जदयू के बड़े नेता संपर्क और समय आने पर देंगे झटका

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2023 06:41 PM2023-05-30T18:41:34+5:302023-05-30T18:46:03+5:30

बिहार बीजेपी और जदयूः हरिवंश जी पहले ऐसे नेता नहीं हैं, जो भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हुए हो। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

bihar bjp vs jdu joining of RCP Singh BJP said just a tableau, look forward to a lot more big leaders of JDU will contact and when the time comes | आरसीपी सिंह के शामिल होने पर भाजपा ने कहा-अभी झांकी है, आगे देखिए बहुत कुछ बाकी..., जदयू के बड़े नेता संपर्क और समय आने पर देंगे झटका

जदयू की लड़ाई जदयू के नेताओं से है। भाजपा और अन्य दलों से नहीं है।

Highlightsउपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से नाता तोड़ लिया है।मोनाजिर हसन अपने आप को अलग कर लिए हैं।जदयू की लड़ाई जदयू के नेताओं से है। भाजपा और अन्य दलों से नहीं है।

पटनाः केन्द्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर एक ओर जहां जदयू के तंज कस रही है, वहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह पर भी जदयू ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। इसबीच भाजपा ने आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने पर यह कहकर सनसनी फैला दी है कि यह तो अभी झांकी है, आगे देखिए बहुत कुछ बाकी है।

भाजपा ने दावा किया है कि सिर्फ हरिवंश ही नहीं, कई जदयू के बड़े नेता संपर्क में हैं। समय आने पर वह भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि जदयू में जो लोग मुख्यधारा की राजनीति करना चाहते हैं, वह सभी भाजपा के संपर्क में हैं। हरिवंश जी पहले ऐसे नेता नहीं हैं, जो भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हुए हो।

इनसे पहले जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अपना नाता तोड़ लिया है। मोनाजिर हसन भी पार्टी से अपने आप को अलग करने लगे हैं। जदयू की लड़ाई जदयू के नेताओं से है। उनकी लड़ाई भाजपा और अन्य दलों से नहीं है।

इसबीच भाजपा के दावे के बाद जदयू चिंता में है कि अपने बड़े नेताओं को कैसे बचाया जाए? पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की गई तो उसमें केसी त्यागी का नाम नहीं था। केसी त्यागी के बारे में चर्चा तेज थी कि वह जदयू को अलविदा कहेंगे।

उससे पहले जदयू ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी का सलाहकार बना दिया। सामाजवादी आंदोलन से जुड़े केसी त्यागी जदयू और नीतीश कुमार के लिए अहम माने जाते हैं। वहीं चर्चा है कि जदयू के कई दिग्गज नेता वक्त के अनुसार अपना दिल भी बदल सकते हैं। इसमें कई सांसद शामिल हैं, जो लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को बाय-बाय कहने की तैयारी कर चुके हैं।

Web Title: bihar bjp vs jdu joining of RCP Singh BJP said just a tableau, look forward to a lot more big leaders of JDU will contact and when the time comes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे