गठबंधन एकतरफा नहीं चलेगा, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सहयोगी दल जदयू को दी चेतावनी

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2022 07:23 PM2022-01-17T19:23:24+5:302022-01-17T19:25:06+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने जदयू नेताओं को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आज कहा कि गठबंधन एकतरफा नहीं चलेगा.

Bihar BJP President Sanjay Jaiswal warns ally JDU Coalition not run one-sided answer brick stone | गठबंधन एकतरफा नहीं चलेगा, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सहयोगी दल जदयू को दी चेतावनी

एनडीए गठबंधन को मजबूत रखने के लिए हम सभी को मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए. यह एकतरफा अब नहीं चलेगा.

Highlightsजायसवाल ने कहा कि भाजपा के भी बिहार में 76 लाख कार्यकर्ता हैं.जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा को खूब सुनाया.एनडीए गठबंधन का निर्णय केंद्र द्वारा है और बिल्कुल मजबूत है इसलिए हम सभी को साथ चलना है.

पटनाः सम्राट अशोक पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा और जदयू के बीच शुरू हुआ विवाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी तक जा पहुंचा है. सोशल मीडिया के जरिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जदयू के नेताओं के बीच खूब विवाद हुआ.

 

अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने जदयू नेताओं को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आज कहा कि गठबंधन एकतरफा नहीं चलेगा. जदयू का यही रवैया रहा तो भाजपा की तरफ से भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. डा. जायसवाल ने कहा कि भाजपा के भी बिहार में 76 लाख कार्यकर्ता हैं.

भाजपा को भी जवाब देने आता है. उन्‍होंने बिना नाम लिए जदयू अध्‍यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और अन्‍य नेताओं पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. दरअसल, जदयू के प्रवक्‍ता अभिषेक झा द्वारा भाजपा अध्‍यक्ष पर हमले के दोनों पार्टियों के नेता बिल्‍कुल आमने-सामने हो गए हैं. डा. संजय जायसवाल ने बिना नाम लिए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा को खूब सुनाया.

उन्होंने तंज कसते हुए लिखा- चलिए माननीय जी को यह समझ आ गया कि एनडीए गठबंधन का निर्णय केंद्र द्वारा है और बिल्कुल मजबूत है इसलिए हम सभी को साथ चलना है. फिर बार-बार महोदय मुझे और केंद्रीय नेतृत्व को टैग कर न जाने क्यों प्रश्न करते हैं? एनडीए गठबंधन को मजबूत रखने के लिए हम सभी को मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए. यह एकतरफा अब नहीं चलेगा.

इस मर्यादा की पहली शर्त है कि देश के प्रधानमंत्री से ट्विटर ट्विटर ना खेलें. प्रधानमंत्री जी प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के गौरव भी हैं और अभिमान भी. उनसे अगर कोई बात कहनी हो तो जैसा माननीय ने लिखा है कि बिल्कुल सीधी बातचीत होनी चाहिए. टि्वटर टि्वटर खेलकर अगर उनपर सवाल करेंगे तो बिहार के 76 लाख भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देना अच्छे से जानते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में हम सब इसका ध्यान रखेंगे.

Web Title: Bihar BJP President Sanjay Jaiswal warns ally JDU Coalition not run one-sided answer brick stone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे