लाइव न्यूज़ :

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बिगडे़ बोल, कहा-सबसे बड़ा झूठ है 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना'

By एस पी सिन्हा | Updated: December 1, 2020 15:01 IST

बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी से बीजेपी विधायक के आपत्तिजनक बयान से सियासत गर्म हो गई है, जदयू और भाजपा ने बयान से किनारा कर लिया है। राजद और कांग्रेस ने हमला बोल दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देहमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं.हम राम-कृष्ण, गीता, आदि शंकराचार्य और विद्यापति को मानने वाले लोग हैं.दरभंगा में महाकवि विद्यापति की स्मृति में आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान कही.

पटनाः बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी से भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर के द्वारा दिये गये एक विवादित बयान ने राजनीति को गर्मा दिया है.

उन्होंने कहा है कि "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि एक संप्रदाय के लोगों के लिए वे खूब काम करते हैं, खून देते हैं पर वह उन्हें वोट नहीं करता, क्योंकि वह भाजपा से आते हैं. दरभंगा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि 'मजहब खूब सिखाता है आपस में बैर रखना.' 

विधायक हरिभूषण ठाकुर इतने पर ही नहीं रुके. अपना ज्ञान बिखरते हुए कहा कि "मजहब दुष्‍कर्म करना भी सिखाता है." इस घटना के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है. विपक्ष हमलावर है तो सत्‍ता पक्ष सफाई दे रहा है. विधायक हरिभूषण ठाकुर दरभंगा में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति पर्व समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से जनता को संबोधित भी किया.

संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता

इसी दौरान हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया में सबसे बड़ा झूठ है, मजहब खूब सिखाता है आपस में बैर करना, मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो. लेकिन हमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं.

पांच सौ साल पहले तुलसीदास ने लिखा कि जड़-चेतन सबमें भगवान हैं. हम राम-कृष्ण, गीता, आदि शंकराचार्य और विद्यापति को मानने वाले लोग हैं. लेकिन जब इनकी चर्चा करते हैं तो लोगों को लगता है कि ये हमारे मजहब के दुश्मन हैं. हो सकता है कि 47 के पहले, 69-71 से पहले बांग्लादेश में भी विद्यापति पर्व मनाया जाता हो, होली-दिवाली, रामायण, गीता कश्मीर में भी हुआ करते थे, लेकिन अब कहां हैं. हो सकता है कि सौ-दो सौ साल में दरभंगा से भी चले जाएं इसलिए सभी लोग संकल्प लें कि मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ेंगे.'

भाजपा विधायक के बयान के बाद विपक्ष हमलावर

ऐसे में भाजपा विधायक के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है तो सत्ताधारी एनडीए ने अपनी सफाई में इसे उनका निजी बयान बता पल्‍ला झाड़ लिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने भाजपा विधायक के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

उन्‍होंने कहा है कि भाजपा नेता ही ऐसी बातें कर सकते हैं. जबकि राजद नेता शक्ति यादव ने भी बयान की निंदा करते हुए मजहब को एकता व प्रेम का मार्ग बताया है. हालांक मामले को तूल पकडते देख भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मजहब बैर रखना नहीं सिखाता. इस संबंध में विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान से पार्टी का कोई वास्‍ता नहीं है, यह उनका निजी बयान है. उन्‍होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा मजहब की आड़ में नफरत फैलाने की कोशिश की जाती है, वह गलत है.

टॅग्स :बिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीजेडीयूजेपी नड्डाआरजेडीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार