Tejashwi Yadav: परिवारवाद को लेकर जारी हमलों के बीच, तेजस्वी यादव ने दिग्गज नेताओं का गिनाया परिवार

By एस पी सिन्हा | Published: April 22, 2024 03:54 PM2024-04-22T15:54:50+5:302024-04-22T15:56:53+5:30

लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। एक ओर जहां पीएम मोदी सहित पूरा एनडीए राजद परिवार पर हमलावर है।

bihar bjp jdu rjd congress Tejashwi Yadav lok sabha election | Tejashwi Yadav: परिवारवाद को लेकर जारी हमलों के बीच, तेजस्वी यादव ने दिग्गज नेताओं का गिनाया परिवार

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी सहित पूरा एनडीए राजद परिवार पर हमलावर हैनीतीश के बयान पर बोले तेजस्वी, हम तो उनके बेटे के रूप में खड़े रहे हैं और उन्होंने कई बार कहा है कि यह तो बेटा है मेरातेजस्वी ने कहा कि हकीकत यह है कि वरना तो बोलना चाहते हैं नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनसे कोई बुलवा रहा है

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। एक ओर जहां पीएम मोदी सहित पूरा एनडीए राजद परिवार पर हमलावर है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए पर पलटवार कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लालू परिवार पर हमला किए जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी हमारे अभिभावक हैं। हमारे पिता तुल्य हैं। उनके लिए हमेशा से सामान्य हैं। हम तो उनके बेटे के रूप में खड़े रहे हैं और उन्होंने कई बार कहा है कि यह तो बेटा है मेरा।

तेजस्वी ने कहा कि हकीकत यह है कि वरना तो बोलना चाहते हैं नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनसे कोई बुलवा रहा है। लेकिन मेरे परिवार पर बोलने से पहले यह जानना चाहिए कि जिन्होंने इस देश का संविधान लिखा था, वह 14 भाई बहन थे। बाबा साहब खुद 14 वें नंबर पर थे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भाजपा के नेता सहित कई लोगों के परिवारजनों की संख्या बताई।

उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी, वह भी 14 भाई बहन थे और खुद वह आठवें नंबर पर थे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पांच भाई बहन हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 7 भाई बहन थे। पीएम नरेंद्र मोदी 6 भाई बहन हैं। गृह मंत्री अमित शाह सात भाई बहन हैं और वह खुद सातवें नंबर पर हैं। रविशंकर जी पटना वाले 7 भाई -बहन हैं। तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रगान लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर जी 7 भाई बहन थे। वीवी गिरी जी के 14 बच्चे थे, उसके बाद देवगौड़ा जी के छह बच्चे थे, नरसिम्हा राव जी के आठ बच्चे थे तो मुख्यमंत्री साहब से जो लोग बुलावा रहे हैं पहले उनको यह सब देख लेना चाहिए था।

यह कोई मुद्दा नहीं है और बात मुद्दे की होनी चाहिए थी न बिहार के विकास की बात होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि वह नफरत की राजनीति को छोड़ मुद्दे की बात करें। हम तो यहीं बार बार कह रहे हैं कि पीएम मुद्दे की बात करें।

Web Title: bihar bjp jdu rjd congress Tejashwi Yadav lok sabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे