महागठबंधन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट ले रहे हैं बैंक, आज भी लूटे 11 लाख रुपये
By एस पी सिन्हा | Published: March 24, 2023 03:59 PM2023-03-24T15:59:10+5:302023-03-24T16:37:00+5:30
शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 11 लाख रुपये लूट लिए।

फाइल फोटो
पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में बैंक लुटेंरों के निशाने पर हैं। इस जिले में सिर्फ मार्च महीने में ग्रामीण बैंकों में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। वहीं, एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 11 लाख रुपये लूट लिए।
वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार की सुबह 10.05 बजे दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी बैंक पहुंचे थे।
बैंक खुलते ही ग्राहक बनकर अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया। बैंक के अंदर घुसते ही अपराधियों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बैंक
कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा चेस्ट में रखें करीब 11 लाख रुपए भी लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बैंक का शटर गिरा कर फरार हो गए। इस दौरान सभी बदमाश हेलमेट और मास्क पहन रखा था। सभी के हाथों में पिस्टल थी। सभी की उम्र 23 से 25 साल बताई जा रही है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ डीएसपी और एसपी भी पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने बैंक कर्मियों से बात की और घटना की जानकारी ली। वहीं, बैंक में लगी सीसीटीवी को फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बता दें कि समस्तीपुर जिले में इस महीने में बैक लूट की यह तीसरी घटना है। 1 मार्च को अपराधियों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब साढे़ नौ लाख रुपये लूट लिए थे।
15 मार्च को बदमाशों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूटा था। जबकि तीसरी घटना महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीणा बैंक की है, जहां से अपराधियों ने करीब 11 लाख रुपये लूट लिए हैं।