बिहार विधानसभाः तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज-वो मेरे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2020 01:49 PM2020-10-29T13:49:42+5:302020-10-29T13:49:42+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में युवाओं और बिहार के मतदाताओं को नमन करते है. भ्रष्टाचार जो बढ़ा है सरकारी ऑफिस में उससे जनता त्रस्त है. हमलोग पहले चरण में क्लीन स्वीप कर रहे है. बेरोजगारी और सरकारी भ्रष्टाचार के विरोध में वोट हुआ है. ये चुनाव बिहार के जनता और उनके मुद्दे का चुनाव है.

Bihar assembly elections 2020 Tejashwi Yadav pm narendra modi Jungle Raj Ka Yuvraj rjd bjp nda  | बिहार विधानसभाः तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज-वो मेरे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं

पहले चरण के मतदान के आज दूसरे ही दिन राजद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. (photo-ani)

Highlightsअब राजनीतिक दलों के नेताओं की दौड़ दूसरे चरण की ओर है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा चुनाव प्रचार में सभी दल जोर-शोर से लगे हैं. मतदान के बाद अब सभी दलों के नेता अपने दावों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गज नेताओं की आज ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. 

पटनाः बिहार में 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 54.01 प्रतिशत मतदान हुआ.

अब राजनीतिक दलों के नेताओं की दौड़ दूसरे चरण की ओर है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा चुनाव प्रचार में सभी दल जोर-शोर से लगे हैं. मतदान के बाद अब सभी दलों के नेता अपने दावों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गज नेताओं की आज ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में युवाओं और बिहार के मतदाताओं को नमन करते है. भ्रष्टाचार जो बढ़ा है सरकारी ऑफिस में उससे जनता त्रस्त है. हमलोग पहले चरण में क्लीन स्वीप कर रहे है. बेरोजगारी और सरकारी भ्रष्टाचार के विरोध में वोट हुआ है. ये चुनाव बिहार के जनता और उनके मुद्दे का चुनाव है.

पहले चरण के मतदान के आज दूसरे ही दिन राजद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राजद की ओर से आज ट्वीट किया गया कि अब नीतीश कुमार को रिटायर करें. साथ ही लिखा कि बिहार की वर्तमान दयनीय अवस्था के प्रमुख कारण और बिहार के युवाओं खलनायक नीतीश जी के सामने नौकरी शब्द का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं!

कहा कि "वो देश के प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं

इसबीच तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जगलराज के युवराज कहे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि "वो देश के प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोजगारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला. मुझे उम्मीद थी कि जब प्रधानमंत्री चुनाव में प्रचार के लिए आएंगे तो वो मुझ पर हमला नहीं करेंगे बल्कि वो नीतीश राज के 15 साल के कार्यकाल का बयौरा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी बेरोजगारी पर बोलें, मोतिहारी के चीनी मिल बंद है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस मिल को जल्द शुरू करा कर मुझे यहां के चीनी की चाय पीनी है, लेकिन नहीं कहा. प्रधानमंत्री मोदी को नीतीश राज में 60 घोटालों पर बोलना चाहिए था, विशेष राज्य के दर्जे पर बोलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. तेजस्वी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं कुछ भी बोल सकत हैं. लेकिन वह मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उनके खिलाफ केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार नीतीश कुमार के 35 घोटाले को गिनाया था. इस बार उन्होंने कोई भी घोटाले का जिक्र नहीं किया, जबकि 25 और घोटाले थे. उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनना चाहते थे कि वह बेरोजगारी पर बात करें. पलायन जो हो रही उस पर बात करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं की. तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पीछे देश की सभी ऐजेंसियां लगी हुई हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और उनके 30-30 हेलिकाप्टर मेरे पीछे पड़ी हैं. तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण का लोगों ने बेरोजगारी, सरकारी नौकरी पर वोट दिया है, इसलिए हम मतदाताओं को नमन करते हैं.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Tejashwi Yadav pm narendra modi Jungle Raj Ka Yuvraj rjd bjp nda 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे