बिहार चुनावः राजद में बवाल, अमरेश राय ने दिया इस्तीफा, तेज प्रताप यादव से हुआ था झगड़ा, जानिए क्या है मामला
By एस पी सिन्हा | Updated: November 2, 2020 16:57 IST2020-11-02T16:20:09+5:302020-11-02T16:57:36+5:30
समस्तीपुर जिले के युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. अमरेश राय ने कहा कि मंगलगढ़ में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल होने वे गये थे, जहां उन्हें देखते ही तेज प्रताप ने उन पर गाली देने का आरोप लगाया.

राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव रविवार को मंगलगढ़ मैदान में घोडे़ पर चढ़ गए और मैदान में चक्कर लगा कर उतर गए.
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले समस्तीपुर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप यादव के लिए गुस्सा फूट पड़ा है.
ऐन चुनाव से पहले के समस्तीपुर जिले के युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. अमरेश राय ने कहा कि मंगलगढ़ में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल होने वे गये थे, जहां उन्हें देखते ही तेज प्रताप ने उन पर गाली देने का आरोप लगाया.
जिसका प्रतिवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठा आरोप है. तेज प्रताप बात पर अडे़ रहे. इसके बाद वे चुपचाप सभा से निकल आये और पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
इससे पहले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव रविवार को मंगलगढ़ मैदान में घोडे़ पर चढ़ गए और मैदान में चक्कर लगा कर उतर गए. इससे पहले भी तेजप्रताप हसनपुर में प्रचार-प्रसार के दौरान टैक्टर से खेत जुताई, चारा कटाई भी कर चुके हैं. इसके अलावा खेल के मैदान में तेजप्रताप ने क्रिकेट भी खेला है. अब जबकि कल मंगलवार को उनके क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है, ऐसे वक्त में पार्टी कार्यकर्ताओं में जारी नाराजगी का नुकसान उन्हें उठाना पड़ सकता है.