Bihar assembly elections 2020: भाजपा के खिलाफ चिराग, LJP ने उतारे तीन प्रत्याशी, पासवान के दमाद और भतीजा चुनावी मैदान में

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2020 05:29 PM2020-10-14T17:29:44+5:302020-10-14T17:29:44+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः लोजपा अब भाजपा की तीन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर से बृजनाथी सिंह के बेटे राकेश रोशन को लोजपा ने टिकट दिया है.

Bihar assembly elections 2020 ljp bjp chirag paswan ram vilas sushil modi nda jdu | Bihar assembly elections 2020: भाजपा के खिलाफ चिराग, LJP ने उतारे तीन प्रत्याशी, पासवान के दमाद और भतीजा चुनावी मैदान में

लोजपा में भाजपा व राजद सहित अन्य दलों के बागी लगातार शामिल हो रहे हैं.

Highlightsभाजपा के साथ होने का भी दावा कर रही है और वह भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने जा रही है.रामविलास पासवान के भतीजे व प्रिंस राज के भाई कृष्ण राज भी रोसड़ा से चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में लोजपा की ओर से जदयू की 42 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने को बेताब लोजपा का का हाल यह है कि तुम्हीं से मोहब्बत और तुम्हीं से लड़ाई. वह भाजपा के साथ होने का भी दावा कर रही है और वह भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने जा रही है.

लोजपा अगले दो दिनों में दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम तय कर देगी. फिलहाल पार्टी की ओर से विभिन्न विधानसभा के लिए सिंबल देना शुरू कर दिया गया है. लोजपा अब भाजपा की तीन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर से बृजनाथी सिंह के बेटे राकेश रोशन को लोजपा ने टिकट दिया है.

जबकि भागलपुर से डिप्टी मेयर रहे राकेश कुमार वर्मा लोजपा से लड़ रहे हैं. वहीं इस बार रामविलास पासवान के भतीजे व प्रिंस राज के भाई कृष्ण राज भी रोसड़ा से चुनावी मैदान में हैं. उपरोक्त तीनों सीटों पर भाजपा भी अपने उम्मीदवार खड़ा कर चुकी है.

वहीं दूसरे चरण में लोजपा की ओर से जदयू की 42 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है. लोजपा ने जदयू की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को खगड़िया से टिकट दिया है. वहीं, रामविलास पासवान के दामाद मृणाल पासवान को टिकट राजापाकड़ से टिकट दिया गया है.

इसके अलावा नाथनगर से अगर कुशवाहा, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र विवेक, महुआ से संजय सिंह, समस्तीपुर से डा. संध्या देवी, एकमा से कामेश्वर कुशवाहा, अस्थामा से रमेश सिंह आदि को टिकट दिया गया है. इन सबके बीच लोजपा में भाजपा व राजद सहित अन्य दलों के बागी लगातार शामिल हो रहे हैं.

मंगलवार को प्रिंस राज ने डा. संध्या देवी, डा. उर्मिला सिन्हा व सुन देशवर राम को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वे लोग अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 ljp bjp chirag paswan ram vilas sushil modi nda jdu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे