लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनावः राम विलास पासवान पर राजनीति तेज, जीतन राम मांझी ने पीएम को लिखा पत्र, जानिए क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 2, 2020 21:23 IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है. ऐसे में अब चिराग पासवान ने इसका जवाब देते हुए सवाल उठाया है कि पिताजी जब अस्‍पताल में थे, तब मांझी ने क्‍या किया?

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव प्रचार के जोर पकड़ते ही चुनावी अखाडे़ में अब रामविलास पासवान को लेकर सियासत गर्मा गई है.राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने ये पत्र लिखकर कई सवाल उठाते हुए चिराग पासवान को घेरने की कोशिश की है.अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही एक शूटिंग के दौरान न केवल हंसते मुस्कराते दिखाई दिये, बल्कि कट-टू-कट शूटिंग की भी बात करते रहे.

पटनाः बिहार चुनाव के आखिरी दो बचे मतदान के दौर के बीच अब पार्टियों के बीच निजी हमले होने शुरू हो गये हैं. तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के जोर पकड़ते ही चुनावी अखाडे़ में अब रामविलास पासवान को लेकर सियासत गर्मा गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है. ऐसे में अब चिराग पासवान ने इसका जवाब देते हुए सवाल उठाया है कि पिताजी जब अस्‍पताल में थे, तब मांझी ने क्‍या किया? हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने ये पत्र लिखकर कई सवाल उठाते हुए चिराग पासवान को घेरने की कोशिश की है.

इस चिट्ठी में लिखा है कि देश के बडे नेता और आपके मंत्रिमंडल के सदस्य रहे रामविलास पासवान जी कुछ दिन पूर्व हमलोगों को छोड़कर स्वर्ग सिधार गये, उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. आज भी हम जैसे उनके प्रशंसक उन्हें याद कर दुखी हो जाते हैं, परंतु पूरे देश के दुख से अलग लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उनके अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही एक शूटिंग के दौरान न केवल हंसते मुस्कराते दिखाई दिये, बल्कि कट-टू-कट शूटिंग की भी बात करते रहे.

इससे स्वर्गीय राम विलास पासवान जी के प्रशंसकों एवं परिजनों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पत्र में लिखा है कि महोदय राम विलास पासवान के निधन से जुडे कई ऐसे सवाल हैं जो अपने आप में चिराग पासवान को कटघडे में खडे करता है. किसी केंद्रीय मंत्री के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान आखिर किसके कहने पर अस्पताल प्रशासन ने स्वर्गीय रामविालास पासवान जी का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया? 

पत्र में यह भी सवाल खडे़ किए गये हैं कि आखिर किनके कहने पर अस्पताल प्रशासन ने इलाजरत राम विलास पासवान से अस्पताल में सिर्फ तीन लोगों को मिलने की इजाजत दी? इसके अलावा भी ऐसे कई सवाल है, जिनका जवाब स्व राम विलास पासवान जी के परिजनों के साथ-साथ उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं. जिसकी जांच आवश्यक है. पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से स्वर्गीय राम विलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच कराने के आदेश देने का आग्रह किया गया है.

वहीं, इसके जवाब में चिराग पासवान ने कहा है कि तब मेरे पिताजी (रामविलास पासवान) अस्पताल में थे तब मेरी बात मांझी जी से हुई थी. उस वक्त मैंने बता दिया था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है. उन्‍होंने कहा कि जब पिताजी जीवित थे और अस्पताल में थे उस वक्त क्या किया मांझी जी ने? आज वह इस तरह से बातें कर रहे हैं. इतनी चिंता उस वक्त क्यों नहीं थी? मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि जो व्यक्ति आज इस दुनिया में नहीं है उस पर अब सब राजनीति करने को क्यों तैयार हैं?

टॅग्स :रामविलास पासवानचिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टीजीतन राम मांझीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी