बिहार विधानसभा चुनावः लालू यादव के पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप को जदयू नेता ने कहा-’लंपट’, कहा-महिलाएं सचेत रहिए

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 2, 2020 16:09 IST2020-11-02T16:08:34+5:302020-11-02T16:09:40+5:30

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लंपट बताया और कहा है कि इन दोनों लपटों से हसनपुर और राघोपुर की महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत है और खुद को कृष्ण के वंशज बताते हैं. 

Bihar assembly elections 2020 jdu Ajay Alok rjd laly yadav sons Tejaswi Tej Pratap nitish kumar | बिहार विधानसभा चुनावः लालू यादव के पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप को जदयू नेता ने कहा-’लंपट’, कहा-महिलाएं सचेत रहिए

अजय आलोक ने कहा कि 1998 का दुर्गा पूजा नहीं भूलना चाहिए. जब इनके ही लोगों ने दो लड़कियां उठा ली थीं.  (file photo)

Highlightsअजय आलोक ने कहा कि कृष्ण ने द्रौपदी के सम्मान की रक्षा की थी, लेकिन यह लंपट महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. पत्नी के साथ अभी तलाक का केस फाइनल नहीं हुआ है वे अपने लिए राधा ढूंढ रहे हैं, किसी बडे़ चैनल की महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.महिला रिपोर्टर के साथ हुआ है आगे कोई भी इनका इंटरव्यू करने से भी महिला रिपोर्टर डरेंगी.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आरोप प्रत्यारोप अब व्यक्तिगत टीका टिप्पणी तक जा पहुंची है. लगातार नेता एक दूसरे के ऊपर व्यक्तिगत हमले बोल रहे हैं और इसी कड़ी में जदयू ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों पर तीखा हमला बोला है.

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लंपट बताया और कहा है कि इन दोनों लपटों से हसनपुर और राघोपुर की महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत है और खुद को कृष्ण के वंशज बताते हैं. अजय आलोक ने कहा कि कृष्ण ने द्रौपदी के सम्मान की रक्षा की थी, लेकिन यह लंपट महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों लपटों से हसनपुर और राघोपुर की महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिनका अपनी पत्नी के साथ अभी तलाक का केस फाइनल नहीं हुआ है वे अपने लिए राधा ढूंढ रहे हैं, किसी बडे़ चैनल की महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.

आज ये महिला रिपोर्टर के साथ हुआ है आगे कोई भी इनका इंटरव्यू करने से भी महिला रिपोर्टर डरेंगी. अजय आलोक ने कहा कि 1998 का दुर्गा पूजा नहीं भूलना चाहिए. जब इनके ही लोगों ने दो लड़कियां उठा ली थीं. 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 jdu Ajay Alok rjd laly yadav sons Tejaswi Tej Pratap nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे