Bihar assembly elections 2020: पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, आतंक से लोग कांपते थे, मांग रहे वोट, देखिए सूची

By एस पी सिन्हा | Published: October 15, 2020 08:56 PM2020-10-15T20:56:59+5:302020-10-15T20:56:59+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar assembly elections 2020 first phase criminal cases against 319 candidates terror | Bihar assembly elections 2020: पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, आतंक से लोग कांपते थे, मांग रहे वोट, देखिए सूची

आज सवाल वोट का है. ऐसे में वे हाथ जोड़कर लोगों के दरवाजे-दरवाजे जा रहे हैं.

Highlightsसंदेश में पांच, बडहरा, अगिआंव व कुटुम्बा में छह-छह, तरारी, जगदीशपुर व बक्सर में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.औरंगाबाद, रफीगंज, इमामगंज, बेलागंज, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलिगंज व गोह में तीन-तीन मामले दर्ज हैं. आतंक का पर्याय रहे विनोद मरांडी अब लोगों के बीच जनसेवा की भावना से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा के चुनाव में रोचक तस्वीरें सामने आने लगी हैं. कभी जिनके नाम से लोग थर थर कांपते थे, आज वे लोग लोगों से मिन्नतें करते चल रहें हैं.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसी तरह से दिनारा विस क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों पर, जबकि बांका में आठ, शेखपुरा में आठ, तरारी, चैनपुर, अरवल, ब्रह्मपुर, डुमरांव, आरा व रजौली में सात-सात, कहलगांव में तीन, सुल्तानगंज में एक, अमरपुर में पांच, धोरैया में दो, कटोरिया में एक, बेलहर में दो मामले दर्ज हैं.

इसी प्रकार तारापुर में पांच, मुंगेर, लखीसराय व जमालपुर में छह-छह, सूर्यगढ़ा में पांच, बरबीघा, मोकामा व बाढ़ में चार-चार, मसौढ़ी व पालीगंज में तीन-तीन, बिक्रम में दो, संदेश में पांच, बडहरा, अगिआंव व कुटुम्बा में छह-छह, तरारी, जगदीशपुर व बक्सर में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.

वहीं, राजपुर, रामगढ़, काराकाट, कुर्था, घोसी, नवीनगर, शेरघाटी, गया टाउन में चार-चार, मोहनिया में एक, भभुआ, सासाराम, कुटुम्बा, अतरी व वजीरगंज में छह-छह, मोहनिया में एक, जहनाबाद में दो, मखदुमपुर, औरंगाबाद, रफीगंज, इमामगंज, बेलागंज, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलिगंज व गोह में तीन-तीन मामले दर्ज हैं. 

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी का हाल यह है कि कभी उसके आतंक से लोग थर-थर कांपते थे. विनोद मरांडी प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरसीसी के सुप्रीमो रह चुके हैं. कभी इस क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे विनोद मरांडी अब लोगों के बीच जनसेवा की भावना से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं.

मतदाताओं के समक्ष ही अजीब स्थिति है कि कभी जिसके नाम से थर थर कांपते थे. आज वह व्यक्ति उनके दरवाजे पर उनका बेटा और भाई बनकर वोट मांगने की बात कह रहा है. विनोद मरांडी लोगों से लगातार जनसंपर्क कर अपनी पार्टी के नेता एवं पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान विनोद मरांडी ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो सबसे पहले उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार देने की होगी. यह महज एक उदाहरण मात्र हैं. ऐसे कई लोग इस वक्त चुनाव मैदान में हैं, जिनके नाम से ही लोग थर-थर कांपते थे. लेकिन आज सवाल वोट का है. ऐसे में वे हाथ जोड़कर लोगों के दरवाजे-दरवाजे जा रहे हैं.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 first phase criminal cases against 319 candidates terror

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे