PM Modi in Bihar: पटना में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राज्य में कई रैलियों में होंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2025 09:44 IST2025-11-02T09:43:51+5:302025-11-02T09:44:34+5:30

Bihar Assembly Election 2025: गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक जाएगा। बाद में मोदी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।

Bihar Assembly Election 2025 pm Narendra Modi will hold rallies in Bihar today and will also participate in road show in Patna | PM Modi in Bihar: पटना में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राज्य में कई रैलियों में होंगे शामिल

PM Modi in Bihar: पटना में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राज्य में कई रैलियों में होंगे शामिल

Bihar Assembly Election 2025:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पटना में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा शाम को राजधानी पटना में रोड शो में शामिल होंगे। बिहार विधानसभा की 243 सीट के लिए दो चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण में छह नवंबर को 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को शेष सीट पर वोट डाले जाएंगे।

प्रधानमंत्री का पटना में यह तीसरा रोड शो होगा। इससे पहले उन्होंने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान और इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद रोड शो किया था। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम से पहले मोदी राज्य की राजधानी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होगा, जो ठाकुरबाड़ी रोड और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक जाएगा। बाद में मोदी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी क्रमशः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई जनसभाएं करेंगे। गांधी बेगूसराय और खगड़िया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि शाह मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभाएं करेंगे। 

Web Title: Bihar Assembly Election 2025 pm Narendra Modi will hold rallies in Bihar today and will also participate in road show in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे