Bihar Assembly Election: नीतीश कुमार के 8-9 बच्चों वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: October 27, 2020 12:59 PM2020-10-27T12:59:43+5:302020-10-27T12:59:43+5:30

Bihar Election: बिहार में अब वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही व्यक्तिगत हमले शुरू हो गए हैं। नीतीश कुमार ने तंज कसा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं। इस बयान पर तेजस्वी यादव ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Bihar Assembly Election 2020 Tejashwi Yadav reply on Nitish kumar statement on Lalu Yadav family | Bihar Assembly Election: नीतीश कुमार के 8-9 बच्चों वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

बिहार चुनाव: नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का जवाब- मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूंचिराग पासवान ने भी की नीतीश के बयान की आलोचना, कहा- ऐसी बयानबाजी करते हुए शर्म आनी चाहिए

पटना: बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्योप का हमला तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान को लालू यादव पर तंज माना जा रहा है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने इस बयान पर ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है. नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लालू परिवार पर इशारों में व्यक्तिगत टिप्पणी से तेजस्वी यादव नाराज हैं. 

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने इस तरह के बयान देकर महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ की है और मेरी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने मेरी मां राबडी देवी की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. वहीं, इस मुद्दे पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. 

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को इस तरह की बयानबाजी करते हुए शर्म आनी चाहिए. रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पारिवारिक मामले पर टिप्पणी चुनाव प्रचार के दौरान नहीं किया जाना चाहिए. बातचीत विमर्श का स्तर बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि ये वहीं नीतीश कुमार हैं कि दूसरे हैं.

Web Title: Bihar Assembly Election 2020 Tejashwi Yadav reply on Nitish kumar statement on Lalu Yadav family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे