Bihar Election: बीजेपी ने अगर बिहार में जीत ली JDU से ज्यादा सीटें तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, अमित शाह ने दिया जवाब

By विनीत कुमार | Published: October 18, 2020 07:55 AM2020-10-18T07:55:28+5:302020-10-18T07:55:28+5:30

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। इस बार बीजेपी 121 और जेडीयू 122 सीटों पर बिहार में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जेडीयू एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही है।

Bihar Assembly Election 2020 Amit shah says if BJP gets more seat than JDU Nitish Kumar will be CM | Bihar Election: बीजेपी ने अगर बिहार में जीत ली JDU से ज्यादा सीटें तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, अमित शाह ने दिया जवाब

Bihar Assembly Election 2020: अमित शाह बोले- नीतीश कुमार ही होंगे सीएम

Highlightsअमित शाह ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सवालों पर दिया जवाबचिराग पासवान के अलग होने पर शाह ने कहा- 'ये एलजेपी का फैसला है, हमारा नहीं'

Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी अगर जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहती है तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। अमित शाह ने दावा किया एनडीए गठबंधन बिहार चुनाव में दो तिहाई सीटें जीतने में कामयाब होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी पहले ही नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा घोषित कर चुकी है। इसलिए इसमें बदलाव का कोई सवाल भी नहीं है।

अमित शाह ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में कहा, 'कोई अगर-मगर का सवाल पैदा नहीं होता है। नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने इस बारे में घोषणा कर दी है और हम इस पर कायम हैं।' 

शाह ने कहा कि जो कोई भी भ्रांतियां फैला रहा है उस पर वे विराम लगा रहे हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार के लोगों को डबल इंजन की सरकार मिलेगी। इसमें एक बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली होगी तो वहीं दूसरी सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री केंद्र में कर रहे हैं।

चिराग पासवान के अलग होने पर शाह का जवाब

अमित शाह ने लोक जनशक्ति के बिहार चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एलजेपी को पर्याप्त सीटें दी गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने अलग होने का फैसला किया। अमित शाह ने कहा, 'ये उनका फैसला था, हमारा नहीं।'

बता दें कि एलजेपी इस बार बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है और अलग होकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, एलजेपी ने बीजेपी के उम्मीदवारों का समर्थन देने की भी बात की है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को एलान किया कि जमुई से बीजेपी की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह का समर्थन करेंगे।

चिराग ने साथ ही नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा और कहा कि जेडीयू के लिए वोट करने का मतलब राज्य को और पीछे धकेलना है। चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।

चिराग को लेकर अमित शाह का बयान उस समय आया है जब हाल में एलजेपी अध्यक्ष ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था। हालांकि, इसके ठीक बाद बीजेपी की ओर से कहा गया कि एलजेपी बिहार में कोई प्रभाव पैदा नहीं कर सकेगी। प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी कहा कि LJP बिहार के चुनावों में सिर्फ एक वोट कटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।

Web Title: Bihar Assembly Election 2020 Amit shah says if BJP gets more seat than JDU Nitish Kumar will be CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे