बिहार: राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, विधानसभा के सचिव सह रिटर्निग अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

By एस पी सिन्हा | Published: March 19, 2020 06:05 AM2020-03-19T06:05:31+5:302020-03-19T06:05:31+5:30

बिहार एनडीए की ओर से जदयू के दोनों प्रत्याशियों ने 3-3 और भाजपा के एक प्रत्याशी ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया था. वहीं, राजद की ओर से अमरेन्द्रधारी सिंह ने तीन और प्रेमचंद गुप्ता की ओर से दो सेटों में नामांकन किया गया था.

Bihar: All 5 candidates of Rajya Sabha elected unopposed | बिहार: राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, विधानसभा के सचिव सह रिटर्निग अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार से राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी, जदयू के हरिवंश, रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 26 मार्च को होने वाले मतदान के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च तक ही थी. नाम वापसी के लिए निर्धारित तीन बजे के बाद रिटर्निंग अधिकारी बटेश्वरनाथ पांडेय सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया.

बिहार से राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी, जदयू के हरिवंश, रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. विधानसभा के सचिव कक्ष में इन सभी को प्रमाण पत्र दिया गया.

बता दें कि 26 मार्च को होने वाले मतदान के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च तक ही थी. नाम वापसी के लिए निर्धारित तीन बजे के बाद रिटर्निंग अधिकारी बटेश्वरनाथ पांडेय सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले सोमवार को विधानसभा के सचिव कक्ष में उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई थी, जिसमें ये सभी वैध पाए गए थे.

बिहार एनडीए की ओर से जदयू के दोनों प्रत्याशियों ने 3-3 और भाजपा के एक प्रत्याशी ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया था. वहीं, राजद की ओर से अमरेन्द्रधारी सिंह ने तीन और प्रेमचंद गुप्ता की ओर से दो सेटों में नामांकन किया गया था.

बता दें कि अप्रैल में बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं. पांच से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चुनाव कराये जाने की नौबत आती. लेकिन पांच उम्मीदवारों के ही नामांकन करने के कारण सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था.

पांचों उम्मीदवारों में अमरेंदधारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे. जबकि, हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता अभी राज्यसभा के सदस्य हैं. इन तीनों का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इससे पहले बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हुए नामांकन में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे.

Web Title: Bihar: All 5 candidates of Rajya Sabha elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे