सीमांचल के चार विधायक को लालू के बेटे तेजस्वी ने खरीद लिया, सीएम नीतीश भाजपा की बी टीम, गरजे असदुद्दीन ओवैसी, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2023 05:38 PM2023-03-18T17:38:50+5:302023-03-18T17:39:45+5:30
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि एआईएमआईएम मुसलमानों की पार्टी है। लेकिन सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है।

सीमांचल के विकास के मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे।
पटनाः बिहार के सीमांचल में दो दिवसीय दौरे पर आये एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
सीमांचल की जनता से माफी मांगते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस जनाधार के साथ उन्होंने एआईएमआईएम के विधायकों को जिताया था उसे दौलत के दम पर महागठबंधन ने खरीद लिया। इस दौरान ओवैसी ने नीतीश कुमार को भाजपा की ’बी’ टीम तक बता दिया। उन्होंने कहा कि वह सीमांचल के विकास के मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे।
AIMIM Chief Barrister Asaduddin Owaisi के सीमांचल दौरा से पहले बागडोगरा एयरपोर्ट मैं ज़ोर वो सौर के साथ शेर आया शेर आया आवाज़ से की गईं स्वागत.. #Kishanganj#Bihar#OwaisiInSeemanchalBihar#Kishanganjpic.twitter.com/ra51zXb5TF
— Asaduddin Owaisi (Youthicon) (@AIMIM_Youthicon) March 17, 2023
ओवैसी ने कहा कि पैसों की बदौलत महागठबंधन ने उनके विधायकों को जरूर खरीद लिया है, लेकिन जनाधार को कोई खरीद नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से अधिक नहीं है। नीतीश कुमार 22 वर्षों तक भाजपा का साथ दिया और आज उन्हें भाजपा का बी टीम बता रहे हैं।
ओबेसी के निशाने पर भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार रहे। उन्होंने कहा कि सीमांचल के चार विधायक को लालू के बेटे ने खरीद लिया, लेकिन सीमांचल के साथ न्याय नहीं हुआ। पूर्णिया में दोनों ही पार्टी की रैली हुई, लेकिन सीमांचल के विकास को लेकर कुछ नही बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को भारत में मजबूत करने वाले में नीतीश कुमार का नाम लिखा जाएगा।
जब गुजरात जल रहा था तब नीतीश भाजपा के साथ खड़े थे। मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि एआईएमआईएम मुसलमानों की पार्टी है। लेकिन वे भी सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है। ओवैसी ने सीमांचल की जनता से जो इंसाफ की लड़ाई का वादा किया था उस लड़ाई को किसी भी कीमत पर लड़ेंगे।
उसी इंसाफ की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए वे सीमांचल के लोगों से मिलने के लिए आए हैं। बता दें कि ओवैसी के दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह जिस इलाके का दौरा कर रहे हैं, वह राज्य का सर्वाधिक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है। ऐसे में राज्य के अल्पसंख्यक वोटों के हिसाब से असदुद्दीन ओवैसी इस दौरे से कई राजनीतिक दलों की मुसीबत बढ़ा सकते हैं।