बिहारः कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर नीतीश सरकार की हो रही किरकिरी, राजद विधायक अपने बयान पर हैं अडिग

By एस पी सिन्हा | Published: September 13, 2022 03:11 PM2022-09-13T15:11:22+5:302022-09-13T16:35:53+5:30

बिहार सरकार में राजद कोटे से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कैमूर में सभा के दौरान कहा था कि उनके विभाग के अधिकारी चोर हैं और वे चोरों के सरदार हैं।

Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh Nitish government statement RJD MLA statement | बिहारः कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर नीतीश सरकार की हो रही किरकिरी, राजद विधायक अपने बयान पर हैं अडिग

जनता को लगातार सरकार को अगाह करना होगा।

Highlightsमंत्री के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है।किसी नेता और अधिकारी ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।जनता को लगातार सरकार को अगाह करना होगा।

पटनाः बिहार सरकार में राजद कोटे से कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है। कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा के दौरान कहा था कि उनके विभाग के अधिकारी चोर हैं और वे चोरों के सरदार हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ऊपर भी ’कई सरदार’ मौजूद हैं। मंत्री के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह उसपर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि अबतक किसी नेता और अधिकारी ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो जुछ भी कहा है, उसमें कोई संसोधन नहीं करने जा रहे हैं, जिसको जो समझना है समझता रहे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी फिर चाहे वह कोई भी हो। सुधाकर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है और वे जनता के सवालों पर हमेशा लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में जो स्थिति है, उसी को बोला है। मैं अपने बयान पर अडिग हूं, इसके आलावा मुझे कोई सफाई नहीं देनी है। उल्लेखनीय है कि कैमूर में एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि उनके विभाग के लोग चोर हैं और वे उन चोरों के सरदार हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ऊपर भी कई सरदार मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार वही पुरानी है, इसके चाल चलन भी पुराने हैं, हम लोग तो कहीं कहीं हैं, लेकिन जनता को लगातार सरकार को अगाह करना होगा।

Web Title: Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh Nitish government statement RJD MLA statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे