बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 55 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7974 हुई

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2020 05:07 PM2020-06-23T17:07:11+5:302020-06-23T17:07:11+5:30

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया।

Bihar: 55 people have died Coronavirus in Patna, 7974 died in Covid-19 | बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 55 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7974 हुई

पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. 

Highlightsबिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैंकोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7974 हो गई है

पटना: बिहार में कोरोना अपना कहर बरपाता जा रहा है. सबसे ह्रदय विदारक घटना तो पटना जिले के पालीगंज में घटी है, जहां सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की मौत ने सबको झकझोर के रख दिया है. इस तरह से बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आए दिन तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं आज अभी तक 81 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7974 हो गई है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है, जो राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय है.

सबसे दुखद घटना तो यह है कि शादी के बाद सुहागरात के अगले दिन यानि 17 जून को ही दूल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बारात में शामिल 125 लोगों को तुरंत कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें 15 बाराती कोरोना संक्रमित मिले हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 15 जून को दूल्हे की शादी हुई थी. अगले ही दिन उसकी मौत हो गई. वह युवक डीहपाली गांव का रहने वाला था. गुडगांव में काम करता था, लेकिन शादी को लेकर गांव आया था. आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. इलाज कराया. लेकिन स्थिति ठीक नहीं हुई. 

ऐसे में तबीयत खऱाब होने के बाद भी उसकी शादी पिपलांवा में हुई, लेकिन अगले ही दिन तबीयत और खराब हुई. इसमें खास यह है कि सभी कोरोना पॉजिटिव पालीगंज के डीहपाली गांव में 15 जून को शादी समारोह में गए थे और सबने शादी में जमकर दावत उड़ाई थी. अब इनमें से 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तबीयत खराब होने के बाद परिजन इलाज के लिए पटना एम्स लेकर आए, लेकिन एम्स के गेट पर ही उसकी मौत हो गई. 

ग्रामीण शव को लेकर गांव गए और बिना जांच कराए ही अंतिम संस्कार करा दिए. लेकिन इसकी जानकारी बीडीओ को हुई तो बारातियों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसके बाद 125 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. दूल्हे का कोरोना जांच जिंदा रहते हुए और ना ही मरने के बाद कराया गया. जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दूल्हे को कोरोना था की नहीं. गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. इसके साथ ही पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है और सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज कर लिए मसौढी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.

अधिकारियों के मुताबिक डीहपाली गांव के युवक की विगत 15 जून को शादी हुई थी. वह दिल्ली से हाल में ही आया था औऱ उसकी शादी तय तिथि को हुई थी. जब वो घर आया तो बिहार में क्वारेंटाइन सेंटर्स बन्द हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था. 15 जून को उसकी शादी हुई और 17 जून को उसे पेट दर्द की शिकायत के बाद निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसबीच, पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. 

आइसोलेशसन वार्ड में भर्ती यह 38 वर्षीय युवक छोटी खगौल का निवासी था. वह 15 जून को एम्स में भर्ती हुआ था. उसे बुखार और सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. वह डायबीटिज से भी पीडित था. अस्पताल में उसके इलाज से जुडे डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती होने के कुछ दिन पहले वह दिल्ली से लौटा था. डॉक्टरों ने बताया कि जब से वह भर्ती था, उसकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था. लेकिन वह काफी परेशान और तनाव में रहता था. डॉक्टरों द्वारा कई बार उसकी काउंसिलिंग भी की गई. वह लगभग ठीक हो चुका था. रविवार को उसका दोबारा सैंपल भी लिया गया था. हालांकि रिपोर्ट आने के पहले ही उसने आत्महत्या कर ली. उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

Web Title: Bihar: 55 people have died Coronavirus in Patna, 7974 died in Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे