बिहार: 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए फर्जी तरीके से धन का किया दावा, सरकार अब करेगी कार्रवाई

By भाषा | Published: June 30, 2022 07:08 AM2022-06-30T07:08:17+5:302022-06-30T07:11:48+5:30

ग्रामीण विकास विभाग ने अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में एलएसबीए के तहत शौचालय निर्माण के लिए लगभग 85 लाख लोगों को राशि जारी की है। लगभग 37 लाख लोगों को शौचालय निर्माण के लिए कुछ अन्य विभागों द्वारा भी धन जारी किया गया था।

Bihar 40 lakh people have falsely claimed money for construction of toilets government will take action | बिहार: 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए फर्जी तरीके से धन का किया दावा, सरकार अब करेगी कार्रवाई

बिहार: 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए फर्जी तरीके से धन का किया दावा, सरकार अब करेगी कार्रवाई

Highlightsये जानकारी प्रश्नकाल के दौरान पूरक के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये देने के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चलासरकार फर्जी तरीके से दावे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही

पटनाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलएसबीए) योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों के करीब 40 लाख लोग शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दोबारा पाने के लिए फर्जी दावे कर रहे थे।

प्रश्नकाल के दौरान पूरक के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘विभाग के अधिकारी एलएसबीए योजना के तहत राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये देने के लिए दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तब यह पाया गया कि लगभग 40 लाख लोगों ने दोबारा राशि पाने के लिए धोखाधड़ी करके आवेदन किया था। उनके आवेदन खारिज कर दिए गए और सरकार अब उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में एलएसबीए के तहत शौचालय निर्माण के लिए लगभग 85 लाख लोगों को राशि जारी की है। लगभग 37 लाख लोगों को शौचालय निर्माण के लिए कुछ अन्य विभागों द्वारा भी धन जारी किया गया था। श्रवण ने कहा कि राज्य सरकार के ‘‘शौचालय निर्माण, घर का सम्मान’’ संकल्प को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में एलएसबीए के तहत योजनाओं को लागू किया जा रहा है।

Web Title: Bihar 40 lakh people have falsely claimed money for construction of toilets government will take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे