Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: NEET 2018 की टॉपर कल्पना कुमारी ने किया बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप, अभिनव और उद्देश्य को मिला दूसरा व तीसरा स्थान

By धीरज पाल | Published: June 6, 2018 05:40 PM2018-06-06T17:40:53+5:302018-06-06T18:28:39+5:30

Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: पिछले साल की तरह इस साल भी बेटियों ने टॉप किया है। इस साल 6 लाख 31 हजार 241 पास हुए है। करीब 53 फीसदी लोग पास हुए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल 17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: Kalpan Kumari top in BSEB 12th Board Result, BSEB Board 12th Result 2018 | Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: NEET 2018 की टॉपर कल्पना कुमारी ने किया बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप, अभिनव और उद्देश्य को मिला दूसरा व तीसरा स्थान

Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB

पटना 6 जून: बिहार के शिवहर जिले में रहने वाली कल्पना कुमारी ने एक बार फिर अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है। इस बार कल्पना कुमारी ने बिहार साइंस स्ट्रीम में 434 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। 4 जून को घोषित हुए NEET एंट्रेंस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर्स रहीं थी। बता दें कि बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (Bihar Board Result 2018) की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा के दौरान इस साल के टॉपर्स की सूची भी जारी किया है। बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी बेटियों ने टॉप किया है। इस साल 6 लाख 31 हजार 241 पास हुए है। करीब 53 फीसदी लोग पास हुए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल 17 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का नतीजा, Biharboard.ac.in पर देखें रिजल्ट

एम्स में पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैं कल्पना कुमारी 

इस साल साइंस में कल्पना कुमारी ने 434 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। यही वो कल्पना हैं जिन्होंने इस साल NEET 2018 में प्रथम टॉप किया है।  कल्पना कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका सपना है कि एम्स में पढ़ाई करें।  उन्होंने अपने पढ़ाई  का राज बताते हुए कहा कि अगर आपकी किसी भी चीज को लेकर धारणा स्पष्ट हैं तो कोई भी एग्जाम आप टॉप कर सकते हैं।  फिलहाल वो अभी नीट टॉप करने के बाद पढ़ाईं करेंगी। कल्पना बताती हैं कि वो तरीबन 13 घंटा पढ़ाई करती हैं।

आईएएस बनना चाहते हैं अभिनव और उद्देश्य राज बनेंगे आईआईटीयन

वहीं, साइंस में 421 अंक प्राप्त कर अभिनव आदर्श दूसरे स्थान पर रहें। अभिनव पूर्वी चम्पारण के इनरमाजार के रहने वाले हैं। अभिनव आर्दश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो आगे आईएएस की तैयारी करेंगे। अभिनव के पिता शिक्षक हैं और मां गृहणी है।  तीसरे स्थान पर 420 अंक प्राप्त करने वाले उद्देश्य राज वर्मा हैं। उद्देश्य राज वर्मा ने बताया कि वह आईआईटीयन बनना चाहते हैं। उद्देश्य राज जमुई के महाराजगंज बाजार के निवासी हैं। उद्देश्य राज वर्मा के पिता पेशे से सुनार (सोन-चांदी की दुकान) हैं और मां गृहणी है।  इस साल  82 फीसदी कॉमर्स, 45 फीसदी साइंस, 50 फीसदी आर्ट्स में छात्र पास हुए हैं। बता दें कि कॉमर्स में निधि सिन्हा और आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है। 

English summary :
Bihar Board Class 12th Inter Results 2018: Bihar School Examination Board (BSEB) has announced the Bihar Board intermediate Results 2018 also known as BSEB 12th Results 2018 / Bihar 12th Result 2018 / BSEB class 12th Results 2018 today 6th june on it's official website biharboard.ac.in & biharboard.bih.nic.in. Students who gave their Board Exams through BSEB Bihar Board can check their BSEB intermediate class 12th Result 2018 now.BSEB board has declared the pass percentage of students from different streams: The pass percentage of commerce students is 82%, pass percentage of science students is 45% and the pass percentage of arts students is 50%.


Web Title: Bihar 12th Inter Result 2018 BSEB: Kalpan Kumari top in BSEB 12th Board Result, BSEB Board 12th Result 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे