Bigg Boss 14: इन दिनों टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत टीवी शो बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं। इस शो में राखी ने निक्की तम्बोली को जमकर गालियां दी थीं। इसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान ने राखी सावंत की काफी लताड़ लगाई। इसी बीच राखी सावंत के पति रितेश अपनी पत्नी के सपोर्ट में उतर आए हैं।
दरअसल, Spotboye से बातचीत में राखी सावंत के पति रितेश ने कहा कि, 'वह निक्की तंबोली की मम्मी से मिलना चाहते हैं, जिन्होंने कहा था कि राखी की जुबान बेहद गंदी और अश्लील है।' उन्होंने बताया कि वह खुद ये शो देख रहे हैं और उन्हें नहीं लगता है कि उनकी वाइफ इतना नीचे गिर रही हैं। उनका कहना है कि पूरी दुनिया जानती हैं कि निक्की को लड़कों से बात करने की आदत है और खेल के लिए ग्रुप बनाती हैं। जबकि राखी कभी भी दूसरी लड़कियों के बारे में ऐसी बात नहीं करती हैं।
इसके साथ ही रितेश का कहना है कि निक्की ने राखी सावंत को डक पार्क टास्क के दौरान अटैक भी किया। राखी सावंत ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया और उन्होंने गालियों के लिए निक्की तंबोली से माफी मांगी।' बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति के बारे में बताया कि, ' जब से मेरी शादी हुई है वो तब से उन्हें देखना चाहते हैं। मैंने उसे धमकी दी है कि अब उसे सबके सामने आना ही होगा।'