Bigg Boss 14: अली गोनी के बाद कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन भी 'बिग बॉस 14' से होंगे बेघर!
By स्वाति सिंह | Updated: December 2, 2020 13:56 IST2020-12-02T13:49:44+5:302020-12-02T13:56:43+5:30
Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14 से अब अली गोनी का पत्ता साफ हो चुका है। अली के शो से एलिमिनेट होने से जैस्मिन के साथ-साथ ऑडिएंस को भी झटका लगने वाला है।

जैस्मिन का बिग बॉस से इविक्ट होना फैन्स को बड़ा झटका है
Bigg Boss 14:बिग बॉस 14 में फिनाले वीक का आगाज हो चुका है। बुधवार को समय की रफ्तार पकड़ने वाले टास्क में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी हार गई। बताया जा रहा है कि जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक भी बिग बॉस से इविक्ट हो गए हैं।
दरअसल, बिग बॉस 14 के घर की अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' ने इस बात की पुष्टि की है। खबरी के मुताबिक, जैस्मिन भसीन लाइव फीड में नहीं दिख रही हैं। वह घर से बेघर हो गई हैं। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जैस्मिन को क्यों इविक्शन झेलना पड़ा। जैस्मिन का बिग बॉस से इविक्ट होना फैन्स को बड़ा झटका है, क्योंकि वह शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं।
BiggBoss14 promo 2 dec 2020 |BB14 promo 2 december | Bigg Boss 14 latest promo 2 december 2020https://t.co/iBo98ZtsNd
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 1, 2020
वहीं, दूसरी ओर कविता कौशिक 'बिग बॉस' के घर से बेघर हो गई हैं. 'द खबरी' ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कविता को घर के मुख्य दरवाजे से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने लगातार नियमों का उल्लंघन होन के कारण घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई है।#AlyGoni came like a Sher
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 1, 2020
Stayed Like Sher
and Left Like a sher
U have left a permanent mark of urs in the House of #BiggBoss14
Well Played Boy#WeWantAlyBack
बिग बॉस 14 में एली की इंट्री से जैस्मिन भसीन का गेम बदल गया था। शो में एली के आने से जैस्मिन को काफी सहारा मिला था। वैसे दर्शकों ने बाद में कहा भी की जैस्मिन इन दिनों पहले जैसी नहीं रहीं। बीते हफ्ते सलमान खान ने भी इशारों इशारों में जैस्मिन को इस बारे में कहा था कि उनका गेम काफी बदला है।