Bigg Boss 14: अली गोनी के बाद कविता कौश‍िक और जैस्‍म‍िन भसीन भी 'बिग बॉस 14' से होंगे बेघर!

By स्वाति सिंह | Updated: December 2, 2020 13:56 IST2020-12-02T13:49:44+5:302020-12-02T13:56:43+5:30

Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14 से अब अली गोनी का पत्ता साफ हो चुका है। अली के शो से एलिमिनेट होने से जैस्मिन के साथ-साथ ऑडिएंस को भी झटका लगने वाला है।

Bigg Boss 14: After Aly Goni, Jasmin Bhasin & Kavita Kaushik Out Of The show! | Bigg Boss 14: अली गोनी के बाद कविता कौश‍िक और जैस्‍म‍िन भसीन भी 'बिग बॉस 14' से होंगे बेघर!

जैस्‍म‍िन का बिग बॉस से इविक्‍ट होना फैन्‍स को बड़ा झटका है

Highlightsबिग बॉस 14 के घर में जैस्‍म‍िन भसीन और कविता कौश‍िक इविक्‍ट हो गए हैं!जैस्‍म‍िन का बिग बॉस से इविक्‍ट होना फैन्‍स को बड़ा झटका है

Bigg Boss 14:बिग बॉस 14 में फिनाले वीक का आगाज हो चुका है। बुधवार को समय की रफ्तार पकड़ने वाले टास्‍क में जैस्‍म‍िन भसीन और अली गोनी की जोड़ी हार गई। बताया जा रहा है कि जैस्‍म‍िन भसीन और कविता कौश‍िक भी बिग बॉस से इविक्‍ट हो गए हैं।

दरअसल, बिग बॉस 14 के घर की अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है। खबरी के मुताबिक, जैस्‍म‍िन भसीन लाइव फीड में नहीं दिख रही हैं। वह घर से बेघर हो गई हैं। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जैस्‍म‍िन को क्यों इविक्‍शन झेलना पड़ा। जैस्‍म‍िन का बिग बॉस से इविक्‍ट होना फैन्‍स को बड़ा झटका है, क्‍योंकि वह शो की सबसे स्‍ट्रॉन्‍ग कंटेस्‍टेंट मानी जा रही थीं। 

वहीं, दूसरी ओर कविता कौश‍िक 'बिग बॉस' के घर से बेघर हो गई हैं. 'द खबरी' ने एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें कविता को घर के मुख्‍य दरवाजे से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने लगातार नियमों का उल्‍लंघन होन के कारण घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

बिग बॉस 14 में एली की इंट्री से जैस्मिन भसीन का गेम बदल गया था। शो में एली के आने से जैस्मिन को काफी सहारा मिला था। वैसे दर्शकों ने बाद में कहा भी की जैस्मिन इन दिनों पहले जैसी नहीं रहीं। बीते हफ्ते सलमान खान ने भी इशारों इशारों में जैस्मिन को इस बारे में कहा था कि उनका गेम काफी बदला है।
 

Web Title: Bigg Boss 14: After Aly Goni, Jasmin Bhasin & Kavita Kaushik Out Of The show!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे