जनजातीय समूहों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, PMPBTG विकास मिशन के लिए अगले 3 साल तक खर्च किए जाएंगे 15 हजार करोड़

By मेघना सचदेवा | Published: February 1, 2023 12:00 PM2023-02-01T12:00:16+5:302023-02-01T12:26:06+5:30

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू करने के मकसद से अगले 3 वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

Big announcement in the budget for tribal groups, 15, 000 crores will be spent for the next 3 years on PMPBTG development mission | जनजातीय समूहों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, PMPBTG विकास मिशन के लिए अगले 3 साल तक खर्च किए जाएंगे 15 हजार करोड़

जनजातीय समूहों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, PMPBTG विकास मिशन के लिए अगले 3 साल तक खर्च किए जाएंगे 15 हजार करोड़

Highlights3 वर्षों में पीएमपीबीटीजी योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।जनजातीय समूहों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू होगा वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल में पेश हो रहा यह पहला बजट है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणबजट भाषण के दौरान विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू करने का ऐलान किया है।

जनजातीय समूहों के लिए वित्त मंत्री का ऐलान

वित्त मंत्री ने बताया कि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करने के मकसद से अगले 3 वर्षों में पीएमपीबीटीजी योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। 

परंपरागत कारीगरों के लिए सहायता पैकेज के बारे में बताया

वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य सुनहरा है और ये सही रास्ते पर है। वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल में पेश हो रहा यह पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा हमने 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना बनाई।'

गौतरलब है कि अगले साल आम चुनाव हैं। ऐसे में इस बजट को बेहद अहम माना जा रहा है। कोविड के बाद दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के लिए ये चुनौती भरा दौर है। इस वजह से भी ये बजट अहम हो गया है। 

Web Title: Big announcement in the budget for tribal groups, 15, 000 crores will be spent for the next 3 years on PMPBTG development mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे