आंध्र प्रदेश विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव स्थगित

By भाषा | Published: May 13, 2021 06:55 PM2021-05-13T18:55:45+5:302021-05-13T18:55:45+5:30

Biennial election of Andhra Pradesh Legislative Council postponed | आंध्र प्रदेश विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव स्थगित

आंध्र प्रदेश विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव स्थगित

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 13 मई निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के चलते आंध्र प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विजयानंद ने बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने एक बयान में बताया कि आयोग ने हालात की समीक्षा की और देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए फैसला किया कि द्विवार्षिक चुनाव कराना तबतक उचित नहीं होगा जबतक की महामारी की स्थिति में सुधार नहीं होता।’’

उल्लेखनीय है कि विधानसभा परिषद की विधायक कोटे की तीन सीटें 31 मई को मौजूदा सदस्यों के छह साल का कार्यकाल पूरा होने की वजह से खाली हो रही हैं।

विधान परिषद अध्यक्ष एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सदस्य अहमद शरीफ, भाजपा के सोमु वीरराजू और वाईएसआर कांग्रेस के डीसी गोविंदा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biennial election of Andhra Pradesh Legislative Council postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे