राहुल गांधी ने फिर जताया भूपेश बघेल पर विश्वास, बनाया छत्तीसगढ़ का कांग्रेस अध्यक्ष

By IANS | Published: January 7, 2018 06:30 PM2018-01-07T18:30:38+5:302018-01-07T18:35:09+5:30

राहुल गांधी ने नई प्रदेश कार्यकारिणी में रेणु जोगी को उपनेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कवासी लखमा को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है।

Bhupesh Baghel chosen as Chhattisgarh PCC president by rahul gandhi | राहुल गांधी ने फिर जताया भूपेश बघेल पर विश्वास, बनाया छत्तीसगढ़ का कांग्रेस अध्यक्ष

bhupesh baghel

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक, भूपेश बघेल को फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। वहीं पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत को चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

राहुल गांधी ने नई प्रदेश कार्यकारिणी में रेणु जोगी को उपनेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कवासी लखमा को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है। इस पूरी सूची से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी चुनाव भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। संभावना यह भी है कि प्रदेश में सरकार बनने की स्थिति में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदारवार होंगे। 

यह नियुक्ति आदेश पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जारी किए हैं। आदेश में भूपेश बघेल को अध्यक्ष, रामदयाल उईके व डॉ. शिवकुमार डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अनुशासन समिति की जिम्मेदारी बोधराम कंवर को दी गई है। 

संचार समिति का मुखिया शैलेश नितिन त्रिवेदी को नियुक्त किया गया है। चुनाव अभियान समिति की कमान डॉ. चरण दास महंत को दी गई है। चुनाव रणनीति समिति की कमान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को सौंपी गई है।

भूपेश बघेल चुनाव समिति के कामकाज पर भी नजर रखेंगे। पार्टी की योजना एवं रणनीति समिति की जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवींद्र चौबे को दी गई है। चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी रामगोपाल अग्रवाल को सौंपी गई है।

Web Title: Bhupesh Baghel chosen as Chhattisgarh PCC president by rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे