लाइव न्यूज़ :

भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, सर्वसम्मति से चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 16, 2018 15:39 IST

मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का नाम भी था। विधायक दल की बैठक में भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसे विधायकों सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सीएम की सुरक्षा कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुकी है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे11 दिसंबर को आए चुनावी नतीजों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी।मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत शामिल थे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदारों से मुलाकात कर लगाई मुहर

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम मुहर लगा दी थी। रविवार को रायपुर के राजीव भवन में विधायक दल की बैठक रखी गई और वहीं पर मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल के नाम का एलान किया गया। भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव ने विधायक दल की बैठक ली।

 इस बैठक में विधायक दल के नेता के रुप में भूपेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया। विधायक दल ने सर्वसम्मति से भूपेश के नाम पर अपनी सहमति दे दी। इसके फौरन बाद सीएम की सुरक्षा कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और बघेल को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।

माना जाता है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के पीछे भूपेश बघेल का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री पद की रेस में बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का नाम भी था। भूपेश बघेल छ्त्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले अजीत जोगी और रमन सिंह मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

भूपेश बघेल की इन खूबियों ने  दिलाई बढ़तः-

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (लगातार दूसरा कार्यकाल) हैं। वो कुर्मी (ओबीसी) समुदाय से आते हैं। इस बार चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधानसभा में पहुंचे। अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे, छत्तीसगढ़ में भी मंत्री रहे, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष, कड़े प्रशासक की छवि। पिछले चुनावों में हार के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। स्थानीय निकायों के चुनाव में भारी जीत दर्ज की। सरकार, मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ खुली लड़ाई लड़ने वाले नेता की छवि। यही बातें उनके पक्ष में गई।

राहुल गांधी ने लंबी चर्चा के बाद लिया फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद के दावेदार भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव से मुलाकात की थी। लंबी बात-चीत के बाद भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगाई। इसका एलान रविवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक में किया गया। राहुल गांधी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के साथ भी तस्वीर लगाई।

टॅग्स :विधानसभा चुनावछत्तीसगढ़ चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत