भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 18, 2021 15:57 IST2021-04-18T15:57:44+5:302021-04-18T15:57:44+5:30

Bhupendra Singh Hooda and his wife infected with Kovid-19 | भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित

चंडीगढ़, 18 अप्रैल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा के कोविड-19 से संक्रमित होने का रविवार को पता चला।

कांग्रेस विधायक बी बी बत्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पार्टी के नेता हुड्डा (73) और उनकी पत्नी दिल्ली में हैं और वे एहतियात के तौर पर गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हुड्डा को शनिवार को हल्का बुखार था। बाद में, उन्होंने और उनकी पत्नी ने खुद की कोविड​​-19 जांच करवायी और जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने का पता चला है।’’

संपर्क किए जाने पर हुड्डा ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें बुखार था लेकिन वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शुक्रवार को राज्य से कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे।

पिछले साल हुड्डा के बेटे एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद हरियाणा के कई नेता संक्रमित हुए हैं। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और कुछ अन्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhupendra Singh Hooda and his wife infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे