भोपाल विकास प्राधिकरण के दफ्तर में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुराज नीति 2023 के तहत स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया गया ।
बैठक में BDA द्वारा 30 वर्ष से अधिक पुरानी योजनाओं पर “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के तहत 4 योजनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन हुआ। सुराज नीति के तहत ईडब्ल्यूएस इमारतों की ऊँचाई 12 मीटर होगी। जी प्लस 3 इमारतों का निर्माण भी किया जाएगा । .
बताया जा रहा है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में मौजूद अफसरों को भोपाल के सभी स्लम क्षेत्रों को चिन्हित कर परिवारों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है। ऐसे में अब अफसरों को राजधानी के स्लम क्षेत्रों को चिन्हित कर परिवारों की जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराना होगी।