मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर 10वीं के छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए स्टूडेंट ने क्यों उठाया ऐसा कदम

By राजेंद्र पाराशर | Published: July 4, 2019 08:51 PM2019-07-04T20:51:55+5:302019-07-04T20:51:55+5:30

भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के घर के सामने उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब 10 वीं के एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की. ये छात्र एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था. उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर खुदकुशी की कोशिश की.

Bhopal student attempted suicide in front of school education minister s bungalow | मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर 10वीं के छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए स्टूडेंट ने क्यों उठाया ऐसा कदम

मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर 10वीं के छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए स्टूडेंट ने क्यों उठाया ऐसा कदम

Highlightsछात्र सिंगरोली का रहने वाला है. उसका नाम श्याम बताया जा रहा है.छात्र मंत्री से मुलाकात ना होने पर बंगले के बाहर खुदकुशी की कोशिश करने लगा. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के बंगले पर आज एक दसवीं के फेल छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया. सिंगरौली के रहने वाले इस छात्र को मंत्री के स्टाफ ने समय रहते पकड़ लिया. मंत्री के नहीं मिलने से छात्र ने निराश होकर यह कदम उठाया.

राजधानी भोपाल में आज(4 जुलाई) स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के घर के सामने उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब 10 वीं के एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की. ये छात्र एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था. उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर खुदकुशी की कोशिश की. बंगले पर तैनात पुलिस वालों ने फौरन ही उसके हाथ से बोतल छीन ली और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया.

छात्र सिंगरोली का रहने वाला है. उसका नाम श्याम बताया जा रहा है. छात्र 10 वीं में पढ़ता था. वो गणित में फेल हो गया है. उसे 28 अंक आए थे. इसलिए वह कक्षा दसवीं की मार्कशीट लेकर मंत्री से मिलने पहुंचा था. वो ग्रेस से पास करने की गुहार लगाने आया था, लेकिन मंत्री से मुलाकात ना होने पर बंगले के बाहर खुदकुशी की कोशिश करने लगा. 

बंगले पर तैनात पुलिसकर्मियों और मंत्री के स्टाफ ने उसे देखा और छात्र को रोका. इसके बाद जब उससे पूछताछ की तब उसने सारी जानकारी बताई. इसके बाद छात्र को मंत्री का स्टाफ बोर्ड आफिस लेकर गया और अधिकारियों से उसकी बातचीत कराई. छात्र ने कहा कि वह इसके पहले करीब 50 से ज्यादा बार भोपाल आया और अपनी बात कहने के लिए मंत्री से मिलने का प्रयास किया, मगर मंत्री ने उससे मुलाकात ही नहीं की.इससे वह ज्यादा दुखी था.

Web Title: Bhopal student attempted suicide in front of school education minister s bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे